नीमच 26 फरवरी 2024, कलेक्टर दिनेश जैन एवं एसपी अंकित जायसवाल के मार्गदर्शन में नीमच जिले में गत 12 फरवरी 2023 को सडक सुरक्षा विशेष अभियान के तहत सभी 243 ग्राम पंचायतों में ट्रेक्टर ट्रॉलियों पर रेडियम रिफलेक्टर लगाने का अभियान प्रारंभ किया गया है।
जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद ने बताया, कि इस अभियान के तहत अब तक नीमच जिले में सभी ग्राम पंचायतों में 8378 ट्रेक्टर, ट्रॉलियों पर रेडिमय रिफलेक्टर लगाये गये है।
उपखण्ड नीमच में क्षैत्र में 2580 टेक्टर ट्रॉलियों, जावद में 2833 और मनासा उपखण्ड में 2572 ट्रेक्टर, ट्रॉलियों पर, आरटीओ व्दारा 353 एवं मंडियों व्दारा 40 ट्रेक्टर ट्रालियों में रेडियम रिफ्लेक्टर लगाये गये है।