 
      
     
    
                                                                      
 जिलाबदर का उल्लंघन करने पर आरोपी दीपक कसेरा को पुलिस ने पकड़ा है। आरोपी रतलाम में बाल एवं दाढ़ी बढ़ाकर रतलाम जिले में घूम रहा था। जबकि एक साल के लिए आरोपी को जिलाबदर किया था।
जिलाबदर का उल्लंघन करने पर आरोपी दीपक कसेरा को पुलिस ने पकड़ा है। आरोपी रतलाम में बाल एवं दाढ़ी बढ़ाकर रतलाम जिले में घूम रहा था। जबकि एक साल के लिए आरोपी को जिलाबदर किया था।
                                                                    
                                                                        
 स्टेशन रोड पुलिस से मिली जानकारी के दीपक कसेरा (33) पिता मांगीलाल कसेरा निवासी चांदनी चौक को एसपी के प्रतिवेदन पर कलेक्टर द्वारा एक साल के लिए जिलाबदर किया था।
                                                                    
स्टेशन रोड पुलिस से मिली जानकारी के दीपक कसेरा (33) पिता मांगीलाल कसेरा निवासी चांदनी चौक को एसपी के प्रतिवेदन पर कलेक्टर द्वारा एक साल के लिए जिलाबदर किया था।                                                                         
 आरोपी को 1 साल तक रतलाम जिले की सीमा में घुसने की अनुमति नहीं थी।
                                                                    
आरोपी को 1 साल तक रतलाम जिले की सीमा में घुसने की अनुमति नहीं थी।                                                                         
 फिर भी आरोपी अपने आप को छुपाते हुए बाल एवं दाढ़ी बढ़ाकर रतलाम जिले में रह रहा था। मुखबीर की सूचना पर आरोपी को मध्य प्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम की धारा 14 एवं 15 के उल्लंघन में गिरफ्तार कर केस दर्ज किया है।
 फिर भी आरोपी अपने आप को छुपाते हुए बाल एवं दाढ़ी बढ़ाकर रतलाम जिले में रह रहा था। मुखबीर की सूचना पर आरोपी को मध्य प्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम की धारा 14 एवं 15 के उल्लंघन में गिरफ्तार कर केस दर्ज किया है।                                                                        
