पुलिस अधीक्षक महोदय अंकित जायसवाल के कुशल निर्देशन में जिले में अवैध मादक पदार्थ कि धरपकड हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन,
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया एवं अनुविभागीय अधिकारी सु वैशालीसिंह थाना प्रभारी असलम पठान के मार्गदर्शन एवं चौकी सरवानिया महाराज उनि आर एस सिसोदिया के नेतृत्व मे पुलिस चौकी सरवानिया महाराज की टीम द्वारा बस का इंतजार कर रहे दो व्यक्ति से दो बेगो में छिपाकर अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा 25 किलोग्राम जप्त कर दो तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस चौकी सरवानिया महाराज को दिनांक 25.2.24 को अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा के संबंध में मुखबिर सूचना प्राप्त होने पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सुचना पर तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए सरवानिया महाराज शमशान घाट के सामने सिंगोली आम रोड पर दो तस्कर दो बैगो में अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा पिसा हुआ छिपाकर बस का इंतजाकर कर रहे।
मोके पर पहुच कार्यवाही करते 25 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा आरोपी वजीर पिता रामफल वाल्मीकी उम्र 40 साल निवासी परसराम नगर भटिंडा जिला भटिंडा, सिरमजीत पिता परनजीत सिख निवासी जीवन नगर कोटकपुर जिला फरिदकोट पंजाब के कब्जे वाले बैगो से जप्त कर गिरफतार कर आरोपी के विरुद्ध अपराध पजीबद्ध किया गया। प्रकरण में आरोपी से डोडाचुरा के स्त्रोतों के संबंध में पूछताछ व अनुसंधान जारी है।
जप्त मश्रुका - दो बेगे में भरा वजनी 25 किलोग्राम अवैध डोडाचुरा पिसा हुआ किमती 50 हजार रू उक्त कार्य चौकी प्रभारी सरवानिया महाराज एवं उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।