KHABAR:- प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जगदीश को मिला पक्‍का मकान, पढ़े खबर

MP44 NEWS February 28, 2024, 5:51 pm Technology

नीमच 28 फरवरी 2024, नीमच जिले के जावद जनपद की ग्राम पंचायत बधावा के जगदीश चन्‍द्र अपने कच्‍चे मकान में परिवार के साथ जीवन यापन करता था। कच्‍चें मकान में वर्षा होने पर छत से पानी टपकने की समस्‍या होती थी, वहीं जहरीले जीव जन्‍तुओं का डर भी बना रहता था। जगदीश भी सोचता था, कि उसका भी पक्‍का मकान हो, परन्‍तु कमजोर आर्थिक के कारण मकान पक्‍का बना लेना असम्‍भव हो रहा था। ऐसे में जगदीश के पक्‍के मकान के सपने को प्रधानमंत्री आवास योजना से पूरा करने में काफी मदद मिली। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान स्‍वीकृत होकर, उसका पक्‍का मकान भी बन गया। अब वह पूरे परिवार के साथ अपने पक्‍के मकान में रहने लगा है। पक्‍का मकान बनने पर जगदीश प्रदेश सरकार और मुख्‍यमंत्री जी तथा प्रधानमंत्री जी को आवास योजना का लाभ दिलाने पर धन्‍यवाद दे रहा है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });