KHABAR;- धनेरिया रोड़ पर गाय के बच्चे की पचास फीट गहरे कुएं में गिरने की सुचना मिलते ही गऊ सेवा दल टीम अपने संसाधन लेकर मोके पर पहुँची और बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला, पढ़े खबर

MP44NEWS February 29, 2024, 5:03 pm Technology

गऊ सेवा दल टीम नीमच को रात्रि 10,30 बजे धनेरिया रोड़ से सूचना मिली कि एक गाय का बच्चा पचास फीट गहरे कुएं में गिर गया है बच्चे को गिरे एक घंटा हो गया है सूचना मिलते ही गऊ सेवा दल टीम अपने संसाधन लेकर मोके पर पहुँची स्थानिय नागरिकों की मदद से रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया रात के अंधेरे में गऊ सेवा दल टीम के मितेश अहीर अपने साथी आंसू अहीर, सद्दाम हुसैन प्रथम कैथवास के साथ कुएँ में उतरकर बच्चे को रस्सियों से बांधा और ऊपर खड़े टीम के अन्य सदस्य व नागरिकों ने खिंचकर सुरक्षित बाहर निकाला बच्चा ठंड से कांप रहा था जिस एक घंटे आग जला कर तपाया और वही प्राथमिक उपचार किया इस सेवा कार्य मे धनेरिया व बघाना के युवाओं का बहुत सराहनीय योगदान रहा

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });