नीमच, विगत दिनों 25 फरवरी रविवार को जीरन के समीप सीताराम जाजु सागर हरकिया खाल बांध के घाट पर संत निरंकारी मंडल नई दिल्ली से संबंधित जिला इकाई नीमच शाखा द्वारा अमृत जल महोत्सव अभियान के अंतर्गत नीमच के हरकिया खाल बांध की साफ सफाई संत निरंकारी मिशन के60 सेवक -सेविकाओं , सदस्यों द्वारा जल सेवा कर श्रमदान कर स्वच्छता अभियान चलाया गया। लंबे समय से बांध की सफाई नहीं होने से बांध में प्लास्टिक के रेपर, थेलिया , कागज के कार्टून, लकड़ी के टहनियां, बोरी के कट्टे, सहित बड़ी मात्रा में कचरा एकत्र हो गया था। जिसे बरसात पूर्व सफाई कर नष्ट करना आवश्यक था। बांध के भीतर रेत पर नष्ट एकत्रित सड़ी गली सामग्री और गंदगी की सफाई संत निरंकारी मिशन के सेवक सेविकाओं ने बांध किनारे उतर कर पानी के किनारे विसर्जित की गई सामग्री को एकत्र कर 4 घंटे तक निरंतर तेज धूप के बावजूद सफाई कर श्रमदान किया। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि सद्गुरु सुदीक्षा महाराज एवं राजपिता रमित के मार्ग दिशा निर्देशन में संत निरंकारी मिशन के प्रोजेक्ट अमृत जल अभियान के अंतर्गत जल स्वच्छ मन परियोजना द्वितीय चरण का आयोजन एवं साथ ही बाबा हरदेवसिंह महाराज के जन्मदिन दिवस के उपलक्ष्य में संपूर्ण भारतवर्ष के 27 राज्यों के900 शहरों में 1500 से अधिक तालाब जलाशय शहरों के एक एक ही समय में एक साथ सफाई सुबह 8 से दोपहर 12बजे तक सफाई की गई है। भारत सरकार केआजादी का अमृत महोत्सव अभियान में संत निरंकारी मिशन जिला इकाई नीमच के सी पी व्यास के नेतृत्व में 60 सदस्यों के भाई बहनों की टीम ने सहभागिता निभाई। सभी ने कार्यक्रम की शुरुआत के पूर्व सर्वप्रथम निरंकार प्रभु परमात्मा का स्मरण किया। इस अवसर पर स्वच्छ जल है स्वच्छ मन है ..... गीत भी महिला सेविकाओं ने प्रस्तुत किया।मीडिया प्रभारी सीपी व्यास ने बताया कि सुदीक्षा महाराज का नई दिल्ली से पंजीकृत संबंधित मान्यता प्राप्त जिला शाखा इकाई को जब-जब दिशा निर्देश प्रदान होते हैं तब तब जिला इकाई के सेवक- सेविकाओं द्वारा क्षेत्र में राष्ट्र विकास के लिए रक्तदान, पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधारोपण कार्यक्रम, साफ सफाई अभियान आदि विभिन्न सामाजिक सेवा गतिविधियों में श्रमदान किया जाता है।सर्व साध संगत ने सभी देशवासियों से सामूहिक रूप से आहव्वान किया है कि वह सभी जलाशयों को स्वच्छ रखें तथा इसमें कचरा आदि नहीं डाले जलाशय को कचरा रहित रहने के लिए सहयोग कर करें यही सबसे बड़ी मानव सेवा होगी। भारत कीआजादी का अमृत महोत्सव अभियान के अंतर्गत शहर एवं जिले के विभिन्न शासकीय चिकित्सालय बस स्टैंड ,रेलवे स्टेशन, पब्लिक पार्क उद्यान, पर किया जाता है। इस फरवरी माह में भारत सरकार के स्वच्छ अमृत जल मिशन के अंतर्गत सीताराम जाजू सागर हरकिया खाल बांध की सफाई का कार्य किया गया है। सफाई स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में नीमच जिला इकाई के , मुखी महात्मा पदम कोटक, मनासा शाखा के महात्मा जय राम कारपेंटर आदि लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सेवादल यूनिट नीमच के इंचार्ज सीएम व्यास द्वारा किया गया।