नीमच 29 फरवरी 2024, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरूवार को विकसित भारत-विकसित मध्यप्रदेश के
अंतर्गत 17 हजार करोड की विकास परियोजनाओं की सौगातें वीसी के माध्यम से प्रदेश को दी। इस मौके
पर मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव, भी विशेष रूप से उपस्थित थे। प्रधानमंत्री ने वीसी के माध्यम से अपर
नर्मदा परियोजना एवं राघवपुर, बसनिया, दो बहुदेशीय सिंचाई परियोजनाओं, 6 विद्युत सब स्टेशन,16
नगरीय निकायों में समु जल प्रदाय योजनाओं का सुदृढीकरण,29 संसदीय क्षेत्रों में अधोसचंरना कार्य, मुरैना
एवं मंदसौर जिले में इंडस्ट्रियल पार्क का विकास, तथा पीथमपुर इंडस्ट्रियल पार्क का उन्नयन, प्लग एण्ड
प्लेपार्क इन्दौर, पुनर्घनत्वीकरण योजना के तहत शासकीय सुविधाओं का निर्माण बुधनी इकीकृत विकास के
कार्य, इन्दौर इच्छापुर से औंकारेश्वर नवीन बस स्टेण्ड फोरलेन रोड एवं गंज बासौदा बायपास का
निर्माण, सीहोर बिलकिसगंज एवं भदभदा फोरलेन रोड, निर्माण कार्यो का वीसी के माध्यम से शिलान्यास
किया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी जी ने इस अवसर पर पारडोह माईक्रो एंव ओलिया माईक्रों एरीकेशन
प्रोजेक्ट, सिंगरोली में दो कोयला खदानों की परियोजनाओं, खरगोन जल प्रदाय, पोवरखेडा जुझारपुर, रेल्वे
सिंगल लाईन फलाईओवर, विरांगा लक्ष्मीबाई झांसी-जाखलौन एवं धोरा-आगासोद, तीसरी रेल्वे लाईन, नवीन
सुमावली-जोराअलापुर रेल्वे लाईन, आमान परिवर्तन, समस्त जिलों में सायबर तहसील एवं विक्रमदित्य
वैदिक घडी का लोकार्पण भी किया। इसके साथ ही नवनियुक्त शासकीय कर्मियों को नियुक्त पत्र का
वितरण भी किया गया। प्रधानमंत्री जी के इस कार्यक्रम का लालपरेड मैदान भोपाल से जिला, ब्लॉक एवं
लोकार्पण, भूमिपूजन किये गये कार्यस्थलों पर भी सीधा प्रसारण किया गया। जिसका सीधा प्रसारण उपस्थित,
जन-प्रतिनिधियों और बडी संख्या में नागरिकों ने देखा व सुना।
जिलास्तरीय कार्यक्रम जिला पंचायत नीमच परिसर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री
जी द्वारा नीमच जिले के 56.39 करोड के 171 कार्यो का वीडियों काफ्रेंसिग के माध्यम से भूमिपूजन कर
शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम का प्रांरभ मॉ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलित एंव माल्यार्पण कर
किया। तदपश्चात अतिथियों का उपस्थित अधिकारियों ने स्वागत किया।
इस अवसर लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुधीर गुप्ता, राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर, विधायक
दिलीपसिंह परिहार जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जनसिंह चौहान, शारदादेवी धनगर, नगर पालिका
अध्यक्ष स्वाति चौपडा, सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर दिनेश जैन, एसपी अंकित
जायसवाल, एडीएम नेहा मीना, सीईओ जिला पंचायत गुरूप्रसाद, पत्रकारगण, बडी संख्या में नागरिक
एवं हितग्राही सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रतिकस्वरूप 13
हितग्राहियों को ऋण स्वीकृति पत्र, ओडीएफ पर 7 सहायक सचिवों प्रशस्ति को पत्र भी प्रदान किये गये।
इसी तरह विकसित भारत विकसित मध्य प्रदेश के तहत मनासा मे आयोजित कार्यक्रम में विधायक
अनिरुद्ध मारू एवं अन्य जनप्रतिनिधियों और बड़ी संख्या में उपस्थित नागरिकों ने प्रधानमंत्री जी के
कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा एवं उनके उदबोधन को सुना।