नीमच, कलेक्टर दिनेश जैन एवं एडीएम नेहा मीना की उपस्थिति में कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में सेवानिवृत्ति शासकीय सेवकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कलेक्टर दिनेश जैन एवं एडीएम नेहा मीना ने शाल एवं श्रीफल भेंट कर, सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों का सम्मान किया। जिला पेंशन कार्यालय की ओर से सभी सेवानिवृत्त सेवकों को पेंशन भुगतान आदेश एवं जीएफ भुगतान आदेश भी प्रदान किए गए। इस मौके पर जिला पेंशन अधिकारी लक्ष्मीनारायण चौहान एवं पेंशन कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी पेंशनर्स एवं उनके परिजन उपस्थित थे।