KHABAR:- वित्‍तीय साक्षरता सप्‍ताह के तहत कार्यक्रम, पढ़े खबर

MP44NEWS March 1, 2024, 11:41 am Technology

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा 26 फरवरी से 1 मार्च तक वित्तीय साक्षरता सप्ताह करो सही शुरुआत बनो वित्तीय स्मार्ट " की थीम पर मनाया जा रहा है। इसी क्रम में मनीवाइज वित्तीय साक्षरता केंद्र... . नीमच द्वारा भारतीय स्टेट बैंक बैंक के सहयोग से 29 फरवरी 2024 को नीमच ब्लॉक के डुगलावदा ITI कॉलेज गांव में वित्तीय साक्षरता प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें सभी ग्रामीण जनों को भारतीय रिजर्व बैंक के उपक्रम में स्वाधार फीनएक्सेस टीम के ईचार्ज प्रहलाद सिंह, टैनर विष्णुपसाद राठौर द्वारा बचत एवं कंपाउंडींग की शक्ति, छात्रों के लिए बैंकिंग आवश्यकताएं, डिजिटल एवं सायबर स्वच्छता, बैंक के विभिन्न खातों, सरकारी योजनाओं, बचत, शिकायत निवारण प्रणाली, बीमा, कर्ज एवं डिजिटल लेनदेन के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान अग्रणी बैंक प्रबंधक सत्येंद्र कुमार शर्मा उपस्थित होकर स्वाधार टीम के कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। स्वाधार फीनएक्सेंस संस्था को ग्राम पंचायत टीम एवं ग्रामीण जनों ने वित्तीय मजबूती प्रदान करने एवं उनके गाँव में कार्यशाला आयोजन करने के लिए आभार व्यक्त किया एवं स्वाधार टीम के कार्य की सराहना की।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });