आज दिनांक 29 फरवरी 2024 को नीमच जिले के सबसे बड़े मुस्लिम संगठन जिला मुस्लिम इंतिजा़मिया कमेटी ने जिला एसपी अंकित जायसवाल से मुलाकात कर उन्हें नीमच जिले का पदभार ग्रहण करने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
वहीं इस अवसर पर जिला एसपी को कमेटी ने तीन विषयों पर ज्ञापन भी सौंपा:-
1. पहला ज्ञापन अक्टूबर 2021 में बेड़ा पीर दरगाह पर हुए आतंकी हमले की जांच और आरोपियों को पकड़ने के हाई कोर्ट के आदेश का पालन करने बाबत दिया गया।
इस ज्ञापन के माध्यम से एसपी साहब से मांग की गई है कि माननीय उच्च न्यायालय मध्य प्रदेश खंडपीठ इंदौर द्वारा पारित आदेश के पालन में पुलिस थाना रतनगढ़ जिला नीमच में पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 155/2001 की सूक्ष्मता से जांच कर दोषियों के विरुद्ध उचित दंडात्मक कार्रवाई की जाए।
2. दूसरा ज्ञापन हज़रत शहाबुद्दीन बाबा दरगाह रोड़ स्थित सैलानी सरकार खानकाह पर एक महिला द्वारा फर्ज़ी बाबागिरी कर दरगाह पर कब्ज़ा करने एवं जा़इरीन को परेशान करने और नवयुवकों को नशे की लत में लगाने और उनका शोषण करने के विरुद्ध दिया गया।
इस ज्ञापन में उल्लिखित है कि विपक्षीया फहमीदा मिर्ज़ा पति सलीम बेग उर्फ बब्बन पिता अब्दुल सत्तार बेग, निवासी कुम्हारा गली नीमच ने खानकाह सैलानी सरकार (शहाबुद्दीन बाबा रोड़ नीमच सिटी) पर फर्ज़ी बाबागिरी का चोला पहन कर अवैध कब्ज़ा कर लिया है। और उसकी अवैध गतिविधियों के कारण जा़इरीन व श्रद्धालु महिला व पुरुषों को कमरे में घुसने और उन्हें वहां ठहरने नहीं दिया जाता है।
और उनके साथ गाली-गलौज कर मारपीट पर उतारू हो जाती है। और कहती है कि यहाँ पर किसी को आने नहीं देंगे। ज्ञापन में प्रशासन से निवेदन किया गया है कि उक्त महिला को बाबा सैलानी खानकाह से तत्काल हटाए जाने की कृपा करें।
3. तीसरा ज्ञापन नीमच शहर में अफीम, चरस, गांजा और पुड़िया की बिक्री पर रोक लगाने और नवयुवकों को इस लत से बचाने के लिए दिया गया है।
उक्त ज्ञापन द्वारा एसपी साहब से मांग की गई है कि स्मेक, गांजा, चरस, एम.डी, विक्रय करने वालों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही कर नवयुवकों को बर्बाद होने से बचाए जाने की कृपा की जाए।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष गुलाम रसूल पठान के साथ जिला सचिव वसीम खान, नगर अध्यक्ष सलीम खान गुडलक, शाकिर कुरैशी एवं शाहिद कुरेशी उर्फ सद्दू भाई उपस्थित थे।
जिला मुस्लिम इंतिजा़मिया कमेटी, जिला नीमच, म. प्र.