स्वच्छता हेल्पलाईन व अन्य अन्य मामलों को लेकर नपाध्यक्ष ने ली समीक्षा बैठक
नीमच। नगरपालिका परिषद्, नीमच की अध्यक्ष स्वाति गौरव चौपड़ा द्वारा एक वर्ष पूर्व 1 मार्च, 2023 से स्वच्छता के मामले में नवाचार करते हुए नगरपालिका की स्वच्छता हेल्पलाईन प्रारंभ की थी। चौपड़ा व स्वास्थ्य सभापति धर्मेश पुरोहित के इस प्रयास को जहां शहर के नागरिकों की काफी सराहना मिली वहीं शहर को साफ-सुथरा बनाने में भी स्वच्छता हेल्पलाईन काफी मददगार साबित हुई। इस एक वर्ष की अवधि में नागरिकों ने स्वच्छता संबंधी 940 समस्याएं दर्ज कराई, जिसमें से 829 समस्याओं का निराकरण निर्धारित 48 घंटे की अवधि में किया गया।
स्वच्छता हेल्पलाईन सहित स्वच्छता के अन्य मामलों की समीक्षा हेतु नगरपालिका अध्यक्ष स्वाति गौरव चौपड़ा द्वारा शुक्रवार 1 मार्च को नगरपालिका के स्वास्थ्य अधिकारी व स्वच्छता निरीक्षकों की एक बैठक नपाध्यक्ष कक्ष में आहूत की। नपाध्यक्ष चौपड़ा ने बैठक में स्वच्छता हेल्पलाईन की एक वर्ष की प्रगति के बारे में स्वास्थ्य हेल्पलाईन प्रभारी शुभम् उपाध्याय से जानकारी प्राप्त की, तो उपाध्याय ने बताया कि एक वर्ष में 940 शिकायतें दर्ज हुई थी,
जिसमें से 829 शिकायतों का निराकरण निर्धारित अवधि में किया गया। बैठक में खाली प्लॉटों में होने वाली गंदगी, सब्जी मंडी व कृषि मंडी के यहां काउकेचर लगाने, प्रमुख स्थानों पर डस्टबीन लगाने व बैक लाईन में होने वाली गंदगी की समस्या के निराकरण के साथ ही आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारियों के संबंध में चर्चा की गई, जिस पर स्वास्थ्य अधिकारी घनश्याम नागदा सहित स्वच्छता निरीक्षक अशोक अहीर, भारतसिंह भारद्वाज व भेरूलाल अहीर ने अपने-अपने सुझाव प्रस्तुत किये।
बैठक में बड़े नालों की सफाई हेतु टेंकर वाली वेक्यूम मशीन के बारे में भी चर्चा की गई। बैठक में नपाध्यक्ष चौपड़ा ने स्पष्ट निर्देश दिये कि स्वच्छता हेल्पलाईन की शिकायतों का निराकरण अविलंब निर्धारित अवधि में करें एवं स्वच्छा कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरते।
चौपड़ा ने शहर के नागरकों का स्वच्छता हेल्पलाईन में अब तक किये गये सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि शहर के नागरिक अपने-अपने क्षेत्र को स्वच्छ व सुन्दर बनाने के लिए नगरपालिका की स्वच्छता हेल्पलाईन नंबर 7477017747 पर मैसेज, फोटो व फोन कर अपनी शिकायत नाम व स्थान सहित दर्ज करा सकते हैं, जिसका निराकरण 48 घंटे की अवधि में किया जा सकेगा।