KHABAR;- नपा अध्यक्ष चौपड़ा के नेतृत्व में शंकर आईल मील से स्टेशन रोड़ पुलिया तक के मार्ग का होगा चौड़ीकरण, विद्युत पोल शिफ्टिंग का कार्य हुआ प्रारंभ, पढ़े खबर

MP44NEWS March 2, 2024, 12:44 pm Technology

नीमच। नगरपालिका परिषद्, नीमच की अध्यक्ष स्वाति गौरव चौपड़ा के नेतृत्व में नीमच शहर में जारी विकास श्रृंखला के तहत वार्ड नं. 23, 24 व 35 के अंतर्गत आने वाले शंकर आईलमील से सत्यनारायण मंदिर व चमड़ा कारखाना होकर रेल्वे स्टेशन पुलिया तक के मार्ग का चौड़ीकरण कार्य 96 लाख रूपये की लागत से कायाकल्प योजना के अंतर्गत अतिशीघ्र प्रारंभ होने वाला है । इस मार्ग पर करीब 25 लाख की लागत से विद्युत पोल शिफ्टिंग का कार्य प्रारंभ हो चुका है तथा पोल शिफ्टिंग का कार्य पूर्ण होते ही मार्ग चौड़ीकरण का कार्य प्रारंभ हो जावेगा। उपरोक्त जानकारी देत हुए लोक निर्माण सभापति मनोहर मोटवानी ने बताया कि वार्ड नं. 24 की पार्षद व नपा की राजस्व सभापति वंदना खण्डेलवाल तथा वार्ड नं. 23 की पार्षद गुंजन विष्णु राठौर एवं वार्ड नं. 35 के पार्षद आलोक सोनी की पहल पर नपाध्यक्ष स्वातिजी चौपड़ा के नेतृत्व में कायाकल्प योजना के तहत शंकर आईलमील से स्टेशन रोड़ पुलिया तक के मार्ग का चौड़ीकरण कार्य की सम्पूर्ण प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। मार्ग चौड़ीकरण के पूर्व विद्युत पोल शिफ्टिंग का कार्य करवाया जाना आवश्यक था, इसलिये करीब 25 लाख रूपये की लागत से विद्युत पोल शिफ्टिंग का कार्य प्रारंभ किया जा चुका है और पोल शिफ्टिंग का कार्य पूर्ण होते ही मार्ग चौड़ीकरण का कार्य प्रारंभ हो जावेगा। रोड़ चौड़ीकरण से उपरोक्त तीनों वार्ड की जनता के साथ ही इस मार्ग से प्रतिदिन आने जाने वाले वाहन चालकों व नागरिकों को सुंदर व चौड़ी सड़क की सुविधा प्राप्त होगी, जिससे यह मार्ग भी शहर के अन्य प्रमुख मार्गों की तरह साफ सुथरा व सुंदर दिखाई देगा। इस मार्ग के चौड़ीकरण से नाकोड़ा भैरवधाम जाने वाले श्रद्धालुओं, पंचवती कॉलोनी के निवासियों, जयसिंहपुरा तरफ से कृषि मंडी में उपज लेकर जाने वाले किसानों सहित अन्य सभी नागरिकों को वर्षा के मौसम में भी सुविधाजनक आवागमन की सुविधा मिलेगी।ं

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });