KHABAR:- मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिला पुलिस बल नीमच द्वारा जिले के सभी पुलिस थानों में जनसंवाद का आयोजन, पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा थाना नीमच केंट एवं नीमच सिटी में किया जनसंवाद, पढ़े खबर

MP44 NEWS March 4, 2024, 11:16 am Technology

मध्यप्रदेश शासन एवं माननीय पुलिस महानिदेशक महोदय मध्य प्रदेश सुधीर कुमार सक्सेना द्वारा दिये गये निर्देशों के परिप्रेक्ष्य, पुलिस महानिरीक्षक उज्जैन जोन संतोष कुमार सिंह एवं पुलिस उप महानिरीक्षक रतलाम रेंज मनोज कुमार सिंह के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के मार्गदर्शन में आज दिनांक 03 मार्च 2024 को जिला पुलिस बल नीमच द्वारा जिलें के समस्त पुलिस थानों में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा पुलिस थाना नीमच केंट एवं नीमच सिटी के जनसंवाद कार्यक्रम में उपस्थित रहकर शहर में होने वाले अपराधों को रोकने, बेहतर पुलिसिंग, महिला संबन्धित अपराधों को रोकने, सायबर फ्रॉड रोकने, संदिग्ध लोगों की सूचना पुलिस को देने, शहर एवं कस्बों में हर गली मोहल्ले में जन सहयोग से सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के संबंध में जानकारी दी जाकर आमजन से भी उक्त संबंध में सुझाव चाहे गयें। उक्त कार्यक्रमों में उपस्थित थाना क्षेत्र के जन प्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिकों, प्रबुद्धजनों, विभिन्न व्यवसायों के प्रतिनिधिगण आदि आमंत्रित व्यक्तियों से थाना क्षेत्र के सुरक्षा का वातावरण, पुलिस से अपेक्षा, सुरक्षा संबंधी समस्याओं आदि हेतु सुझाव लिए गए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया द्वारा पुलिस थाना मनासा के जनसंवाद कार्यक्रम में उपस्थित होकर शहर में अपराधों को रोकने हेतु जन सहयोग से सीसीटीवी कैमरे लगाने, सायबर फ्रॉड से बचने, महिला अपराधों को रोकने एवं संदिग्ध लोगों की सूचना पुलिस को देने संबंधी जानकारी दी गई। उक्त कार्यक्रम के दौरान माननीय विधायक मनासा अनिरूद्व माधव मारू, पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारीगण सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, समाज के प्रबुद्वजन एवं आमजन मौजूद रहें। इसी प्रकार से जिलें के अन्य पुलिस थानों में भी संबंधित एसडीओपी एवं थाना प्रभारियों द्वारा जनसंवाद कार्यक्रमों का आयोजन कर अपराधों को रोकने हेतु जन सहयोग से सीसीटीवी कैमरे लगाने, सायबर फ्रॉड से बचने, संदिग्ध लोगों की सूचना पुलिस को देने सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दी जाकर उपस्थित लोगो से सुझाव चाहे गये। इस दौरान पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारीगण सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र से जुडें जनप्रतिनिधि, समाज के प्रबुद्वजन एवं आमजन मौजूद रहें।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });