नीमच | श्री महांकाल बाबा की नगरी उज्जैन में 11 अक्टूबर मंगलवार को भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्रजी मोदी के करकमलो द्वारा सम्पन्न हुए श्री महांकाल लोक परियोजना के लोकार्पण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण नगरपालिका परिषद्, नीमच द्वारा शाम 5 बजे से किलेश्वर मंदिर पर दिखाया गया। कार्यक्रम के तहत नगरपालिका, नीमच द्वारा मंगलवार को प्रातः गांधी वाटिका से प्रभातफेरी निकाली गई एवं शाम को किलेश्वर मंदिर पर पर भजन कीर्तन के साथ उज्जैन में हुए श्री महांकाल लोक परियोजना के लोकार्पण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया। इस अवसर पर किलेश्वर मंदिर पर नगरपालिका की एनयूएलएम शाखा से जुड़ी स्वसहायता समूह द्वारा किलेश्वर मंदिर पर आकर्षक रांगोली सजाई गई, वहीं करवा चौथ के करवों की स्टॉल के साथ ही स्वसहायता समूह द्वारा हाथ से बनाये गये कपड़ों एवं चाय की स्टॉल भी लगाई गई। इस दौरान किलेश्वर मंदिर पर आयोजित भव्य कार्यक्रम में नगरपालिका परिषद्, नीमच के अध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चौपडा, एडीएम श्रीमती नेहा मीणा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती गरिमा पाटीदार, नपा के सभापतिगण पार्षदगण, नपा अधिकारी व कर्मचारीगण के साथ ही गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।
आयोजन को लेकर नगरपालिका परिषद्, नीमच द्वारा किलेश्वर मंदिर पर पर्याप्त साफ-सफाई व आकर्षक सज्जा भी की गई। साथ ही शहर के अन्य प्रमुख मंदिरों में भी नपा द्वारा पर्याप्त साफ-सफाई व विद्युत सज्जा कराई गई। शहर के अन्य मंदिरों पर भी भजन-कीर्तन व उज्जैन में आयोजित कार्यक्रम का लाईव प्रसारण दिखाया गया।