नीमच 5 मार्च 2024, प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने मंगलवार को भोपाल के लाल परेड ग्राउण्ड में आयोजित राज्य स्तरीय स्वच्छता प्रेरणा समारोह में प्रदेश के 8 हजार 500 से अधिक नियुक्ति पत्रों का वितरण किया गया। मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदेश के नगरीय निकायों के विकास कार्यो के लिए एक हजार करोड की राशि का अंतरण भी किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ.यादव व्दारा 1540 करोड लागत से भोपाल मेट्रो ट्रेन 8 नये रेल्वे स्टेशनों का भूमिपूजन भी किया गया। इस मौके पर नगरीय प्रशासन एवं नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजय वर्गीय, मंत्री कैलाश सारंग एवं मंत्रीगण तथा अन्य जनप्रतिनिधि मंचासीन थे।
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता में अग्रणी रहकर, विश्व स्तरीय अधोसंरचना निर्माण से मध्यप्रदेश को नम्बर वन बनाने का संकल्प पूरा किया जायेगा। भोपाल देश की सबसे स्वच्छ राजधानी बन गया है। इंदौर को लगातार 7वीं बार देश में नम्बर वन स्वच्छ शहर का पुरस्कार मिला है।
भोपाल में आयोजित इस स्वच्छता प्रेरणा समारोह का जिला स्तर पर भी सीधा प्रसारण किया गया। उपस्थित अतिथियों एवं नागरिकों ने राज्य स्तरीय स्वच्छता प्रेरणा समारोह का सीधा प्रसारण देखा व सुना तथा मुख्यमंत्री जी का उदबोधन भी सुना व देखा। नीमच के वात्सल्य भवन में आयोजित जिला स्तरीय स्वच्छता प्रेरणा समारोह में विधायक दिलीप सिह परिहार, नीमच नगरपालिका अध्यक्ष स्वाति चौपडा, कलेक्टर दिनेश जैन भी मंचासीन थे।
जिला स्वच्छता प्रेरणा समारोह में विधायक परिहार व कलेक्टर दिनेश जैन एवं अतिथियों ने नवनियुक्त 46 पटवारियों को नियुक्ति आदेश प्रदान किए साथ ही 20 स्वच्छता मित्रों को प्रशस्ति पत्र एवं उपहार भेंट कर, सम्मानित किया।
जिला स्वच्छता प्रेरणा समारोह को सम्बोधित करते हुए विधायक परिहार ने अपने उदबोधन में कहा कि बेरोजगार युवाओं को सरकार व्दारा रोजगार प्रदान किया जा रहा है। आज मुख्यमंत्री डॉ. यादव व्दारा 8 हजार 500 से अधिक बेरोजगार युवाओं को विभिन्न विभागों में नियुक्ति पत्र वितरित किए गए है। नियुक्ति का यह क्रम निरंतर जारी रहेगा। विधायक परिहार ने कहा कि केबिनेट व्दारा नीमच बायपास निर्माण का कार्य स्वीकृत कर दिया गया है। हर्खियाखाल डेम की उँचाई बढाकर जाजू सागर की जल भराव क्षमता बढाने का प्रयास भी किया जा रहा है। उन्होने नीमच में हुए विभिन्न विकास एवं निर्माण कार्यो तथा स्वीकृत कार्यो के बारे में विस्तार से बताया।
कलेक्टर दिनेश जैन ने अपने उदबोधन में कहा, कि इस समारोह में राजस्व विभाग में नवनियुक्त 46 पटवारियों को नियुक्ति आदेश प्रदान किए जा रहे है। उन्होने सभी नवनियुक्त पटवारियों को बधाई देते हुए जनसेवा की भावना के साथ अपने दायित्वों का निवर्हन करने की बात भी कही। उन्होने कहा कि स्वच्छता मित्रों की सराहनीय सेवाओं का प्रतिफल है, कि नीमच शहर आज साफ सुथरा नजर आ रहा है। नीमच सहित अन्य नगरीय निकायों को भी स्वच्छता के मामले में नम्बर वन बनाने का प्रयास किया जा रहा है। यह सभी के सहयोग से ही संभव हो सकेगा।
प्रारंभ में अतिथियों ने मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सीएमओ महेन्द्र वशिष्ठ , अधीक्षक कन्हैयालाल शर्मा, स्वास्थ्य अधिकारी घनश्याम नागदा, आदि ने अतिथियों का पुष्पहारों से स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन विजय बाफना ने किया तथा प्रवीण आर्य ने आभार माना।
इस मौके पर संयुक्त कलेक्टर राजेश शाह, प्रीति संघवी, एसडीएम डॉ.ममता खेडे, पार्षदगण, जनप्रतिनिधिगण, पत्रकारगण, गणमान्य नागरिक, अधिकारी-कर्मचारी एवं बडी संख्या में महिलाएं एवं आम नागरिक उपस्थित थे।