KHABAR : नीमच जिले के मनासा थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा, एक बालक की कुएं में डूबने से हुई मौत, घंटों मशक्कत के बाद पानी से शव को निकाला बहार, पढ़े खबर

MP 44 NEWS October 12, 2022, 5:53 pm Technology

नीमच जिले के मनासा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां एक बालक की कुएं में डूबने से मौत हो गई, घटना मंगलवार शाम की ग्राम खेड़ी दायमा की बताई जा रही है। परिजन श्रवण दायमा ने जानकारी देते हुए बताया कि, निकेश पिता अमर सिंह दायमा 18 बुधवार दोपहर गांव के समीप बने कुएं में नहाने गया था। इसी दौरान वह पानी में डूब गया। निकेश को तैरना भी आता था। बावजूद इसके यह हादसा हो गया। घटना के बाद मौके पर ग्रामीण एकत्रित हो गए। वहीं सूचना मिलते ही मनासा पुलिस मौके पर पहुंची। फिर घंटों की मशक्कत के बाद बालक के शव को पानी से बाहर निकाला गया, और पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मनासा शासकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां से शव परिजनों को सौंप दिया। अब पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });