नीमच 6 मार्च 2024, नीमच जिले में जैविक कृषि करने वाले किसानों को बिक्री के लिए उचित मंच प्रदान करने एवं उपभोक्ताओं को जैविक खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए जैविक कृषि बाजार आरम्भ करने के लिए जिला पंचायत नीमच के सभागार में जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद की अध्यक्षता में बैठक जैविक किसानों की आयोजित की गई।
बैठक में मंडी प्रांगण नीमच के शेड क्रमांक 2 में साप्ताहिक रूप से जैविक किसानों को अपनी उपज बिक्री करने के लिए जैविक कृषि बाजार बनाने का निर्णय लिया गया। इस जैविक बाजार का संचालन जैविक कृषि करने वाले कृषको की समिति करेगी।
इस जैविक कृषि बाजार का शुभारम्भ आज 7 मार्च 2024 को प्रात:11 बजे कृषि उपज मंडी नीमच में किया जा रहा है। इस मौके पर जैविक कृषको द्वारा अपने उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई जावेगी तथा जैविक खेती करने वाले कृषको को मार्गदर्शन देने के लिए कृषि वैज्ञानिक भी उपस्थित रहेंगे।
उपसंचालक कृषि भगवान सिह अर्गल ने बताया कि यह प्रयास जिले के जैविक कृषको को सीधा उपभोक्ताओं से जोड़ने और जिले में जैविक कृषि को बढ़ावा देने में सक्षम होगा और किसानो को भी अपनी उपज का उचित मूल्य प्राप्त हो सकेगा। अतः नीमच जिले के जैविक उत्पादक कृषको से अपील है, कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर, कार्यक्रम का लाभ ले तथा शहर के उपभोक्ताओं से भी अपील है, कि वे इस कार्यक्रम में पहुंचकर किसानो का उत्साहवर्धन करें।