KHABAR:- यातायात प्रभारी एवं यातायात टीम द्वारा फ्रूट मार्केट पर लगे ट्रेफिक सिंग्नल के आसपास अतिक्रमण को हटाया गया, व जनता को ट्रेफिक सिंग्नल की सौगात दी गई, पढ़े खबर

MP44NEWS March 7, 2024, 11:27 am Technology

पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जनसंवाद में ट्रेफिक को सुधारने हेतु नवाचार के संबंध में जो वादे किये गये थे उसमें से फुट मार्केट चौराहा पर बंद पडे ट्रेफिक सिंग्नल को प्रारंभ करने की पहल में आज दिनांक 06.03.24 को सोनू बड़गुर्जर थाना प्रभारी यातायात एवं यातायात टीम द्वारा फुट मार्केट पर लगे ट्रेफिक सिंग्नल के आसपास अतिक्रमण को हटाया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा शहर की जनता को ट्रेफिक सिंग्नल की सौगात दी गई। ट्रेफिक सिंग्नल की टेक्निकल समस्या को दूर किया जाकर ट्रेफिक सिंग्नल प्रारंभ किया जायेगा। ताकि शहर में प्रवेश करने वाले वाहन चालकों जो बगैर किसी अनुशासन के अपने वाहन तेजगति से लेकर शहर के मुख्य मार्गों में प्रवेश नहीं कर पायेगें। ट्रेफिक सिंग्नल प्रारंभ होने से वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करने हेतु उन पर सिग्नल नामक लगाम लगाई जा सकेगी जिससे शहर की यातायात व्यवस्था दुरस्त होगी। पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में दिनांक 20.02.24 से आज दिनांक तक मोटर व्हीकल एक्ट के तहत जिसमें तेजगति वाहन चालको, मोबाईल से बात करने वाले वाहन चालकों, बिना सीट बेल्ट वाहन चालको, बिना हेलमेट चालको, यातायात संकेतो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालको, अमानक नम्बर प्लेट वाहन चालाकों एवं अन्य वाहन चालको के विरूद्ध कुल 968 चालान बनाये जाकर 454900/- रूपये समन शुल्क वसूल किया गया । अपीलः- यातायात पुलिस आमजन से अपील करती है कि वाहन चलाते से समय मोबाईल फोन को उपयोग नही करे । वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का उपयोग करते पाये जाने पर कोर्ट की कार्यवाही की जायेगी जहाँ माननीय न्यायालय द्वारा अर्थदण्ड से दण्डित करने के पश्चात ही अपने वाहन को छुडा पायेगें। अतः वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का उपयोग नही करे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });