जावी - हमारी संस्कृति हमारा गौरव वाक्यांश को सार्थकता देने की दृष्टि से विद्या भारती संस्कृति शिक्षा संस्थान, संस्कृति भवन कुरूक्षेत्र द्वारा प्रतिवर्ष अखिल भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा आयोजित की जाती है जिसका उद्देश्य वर्तमान और आने वाली पीढ़ी को हमारी गुरुकुल पद्धति से अवगत कराना उक्त सन्दर्भ में जानकारी देते हुए संस्कृति ज्ञान परीक्षा जिला नीमच प्रमुख दिलीप पाटीदार जावी ने बताया कि इस परीक्षा से माध्यम से छात्र, छात्राओं, अभिभावकों, ग्रामवासियों को मातृभूमि भारत, वसुधैव कुटुम्बकम, संस्कारों की पावन परम्परा, हमारा गौरवशाली इतिहास, भारतीय विज्ञान की उज्ज्वल परम्परा, हमारे राष्ट्र नायक, सामान्य ज्ञान आदि केंद्रीय बिंदुओं के ज्ञान प्राप्त होता है उपरोक्त विषयों को विस्तृत रूप से अध्ययन के लिये एक सुंदर पत्रिका में संजोया गया है न्यूनतम निर्धारित शुल्क जमा करवाकर इस परीक्षा में सहभागिता की जा सकती है। अधिक जानकारी के लिये जिलें में संचालित सरस्वती शिशु मन्दिर एवं जिले के प्रमुख दिलीप पाटीदार जावी 78280 16918 व जावद तहसील के प्रमुख लोकेश शर्मा बोरदिया 97702 73804 व नीमच तहसील के प्रमुख नन्दकिशोर सोनी सावन 97555 46928 से सम्पर्क किया जा सकता है। हमारी संस्कृति हमारे गौरव को जानने का हमारा एक प्रयास है सभी सहभागी बनें यही अपेक्षा है।