मंदसौर। महू नीमच बायपास रोड स्थित गुराडिया दीदा फंटा पर एक बड़ा हादसा टला। एलपीजी गैस सिलेंडर से भरा वाहन ट्रक से भड़काकर डिवाइडर से टकराकर पलट गया। जिसमे सिलेंडर सड़क पर जा गिरे।गनीमत रही कि हादसे में जनहानि नही हुई।