KHABAR:- उपसंचालक कृषि ने किया समाचार का खंडन, नीमच जिले में गिरदावरी का कार्य 100% हो चुका है - अर्गल, गतवर्ष की तुलना में अधिक हुए पंजीयन, पढ़े खबर

MP44NEWS March 8, 2024, 6:14 pm Technology

नीमच 8 मार्च 2024, उपसंचालक कृषि नीमच भगवान सिंह अर्गल ने रतलाम से प्रकाशित एक प्रमुख दैनिक समाचार पत्र में 8 मार्च को प्रकाशित समाचार का खंडन किया है। उपसंचालक कृषि ने बताया कि नीमच जिले में गिरदावरी का कार्य 100% हो चुका है गिरदावरी के कारण फसलों के पंजीयन में कोई समस्या नहीं है। उन्होंने बताया कि गेंहू, चना, सरसों एवं मसूर फसलों के उपार्जन हेतु पंजीयन की अंतिम तिथि- 10मार्च 2024 है। चना, सरसों एवं मसूर फसलों के पंजीयन गतवर्ष की तुलना में अधिक हुए है। जिले में गिरदावरी का कार्य 100 प्रतिशत हो चुका है। गिरदावरी के कारण फसलों के पंजीयन में कोई समस्या नहीं है। गतवर्ष की तुलना में गेंहू फसल का क्षेत्राच्छादन कम है एवं वर्तमान में गेंहू का मंडी भाव समर्थन मूल्य की तुलना में अधिक होने से कृषकों द्वारा गेंहू फसल के पंजीयन कम करवाए गए है। जिले के कृषकों को सलाह दी गई है कि गेंहू, चना, सरसों एवं मसूर फसलों के उपार्जन हेतु पंजीयन कराए,जिससे उपार्जन के समय फसलों का समर्थन मूल्य पर विक्रय किया जा सकें।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });