नीमच 8 मार्च 2024, पूर्व एमएसएमई मंत्री एवं विधायक जावद ओमप्रकाश सखलेचा आज 9
मार्च 2024 को प्रात:11 बजे शासकीय चिकित्सालय जावद के डोम में ग्रामीण विकास कार्यो की
बैठक में समीक्षा करेंगे।
एसडीएम जावद राजकुमार हलदर ने उक्त जानकारी देते हुए जावद
क्षेत्र के सभी सरपंचों एवं सचिवों तथा जिला अधिकारियों से बैठक में उपस्थित होने का आगृह
किया है।