KHABAR : रोटरी क्लब नीमच का एक दल इंडोनेशिया( बाली ) प्रस्थान, पढ़े खबर

MP44NEWS March 9, 2024, 7:03 pm Technology

नीमच । अंतर्राष्ट्रीय रोटरी क्लब अपनी संस्कृति के आदान-प्रदान करने के लिए अपने दल अन्य देशों में भेज कर सद्भाव को बढ़ावा देते हैं रोटरी क्लब नीमच के अध्यक्ष विमल सरावगी ने बताया की नीमच का एक दल संस्कृति सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए बाली ( इंडोनेशियाई) के लिए रवाना हुआ है उक्त दल में डॉ पृथ्वी सिंह वर्मा' डॉक्टर संपत स्वरूप जाजू, अनिल चौरसिया ,गिरधारी गोयल, सुनील बम एवं महेश गर्ग सपत्नीक 9 मार्च को दोपहर 1:00 बजे रोटरी सामुदायिक भवन नीमच से अहमदाबाद के लिए रवाना हुए अहमदाबाद से इंडोनेशिया के लिए प्रस्थान करेगे । इस अवसर पर पूर्व डिस्टिक गवर्नर दर्शन सिंह गांधी ने बताया कि पूरे विश्व में सेवा के लिए कार्य करने वाली संस्था रोटरी क्लब की अनेक शाखाएं हैं जिसमें अपनी संस्कृति अपने विचारों एवं सद्भावना का आदान-प्रदान करने के लिए क्लब एक देश से दूसरे देश के लिए जाते हैं इसी कड़ी में उक्त दल बाली ( इंडोनेशिया) के लिए रवाना हुआ है 16 मार्च को नीमच आगमन होगा । इस अवसर पर रोटेरियन प्रकाश मंडवारिया , तरुण बाहेती , बृजेश सक्सेना ,दिनेश लड़ा ने उपस्थित होकर सभी रोटेरियन साथियो का स्वागत किया और उन्हें अपनी शुभकामनाएं प्रेषित। की दल प्रमुख अनिल चौरसिया ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया ।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });