KHABAR:- ट्रक में पशु आहार की आड़ में नशे की तस्करी: 22.21 क्विटंल अवैध डोडा चूरा बरामद, पढ़े खबर

MP44NEWS March 10, 2024, 5:55 pm Technology

निम्बाहेड़ा । ट्रक में पशु आहार की आड़ में की जा रही नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। निम्बाहेड़ा सदर थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान शनिवार को तीन करोड़ का 22.21 क्विटंल अवैध डोडा चूरा पकड़ा है, जो 110 कट्टों में भरा हुआ था। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि नीमच-चित्तौड़गढ हाईवे रोड़ पर नाकाबन्दी की जा रही थी। इस दौरान नीमच की तरफ आए ट्रक को रोकने का इशारा करने पर भागने का प्रयास किया, जिसे बैरियर लगाकर रोका गया। ट्रक को रोककर ट्रक में सवार दो लोगों ने उतरकर भागने का प्रयास किया, जिन्हें पुलिस टीम ने दबोच लिया। ट्रक की तलाशी ली तो पीछे भरे कट्‌टों पर मोहन भोग पशुआहार लिखा हुआ मिला। जिन्हें हटाकर देखा तो 110 कट्टों में 22 क्विटंल 21 किलो 700 ग्राम अवैध अफिम डोडा चूरा पाया गया।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });