नीमच। नगरपालिका परिषद् नीमच द्वारा नपाध्येक्ष स्वाती गौरव चौपड़ा के मार्गदर्शन में नीमच शहर में जारी विकास श्रृंखला के तहत 12 मार्च मंगलवार को सायं 4 बजे टाउन हाल नीमच में नगरीय प्रशासन एवं संसदीय कार्यमंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा अन्य अतिथिगणों की उपस्थिति में 12.40 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं 1.5 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद सुधीर गुप्ता, राज्यसभा सदस्य बंशीलाल गुर्जर, नीमच विधायक दिलीपसिंह परिहार, जावद विधायक ओमप्रकाश सखलेचा, मनासा विधायक अनिरूद्ध माधव मारू, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार, जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जनसिंह चौहान, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष योगेश जैन, मोहनसिंह राणावत उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नीमच नगरपालिका अध्यक्ष स्वाती गौरव चौपड़ा करेंगी।
उक्त जानकारी देते हुए मुख्य नगरपालिका अधिकारी महेन्द्र वशिष्ट, नपा उपाध्यक्ष रंजना करणसिंह परमाल एवं लोक निर्माण सभापति मनोहर मोटवानी ने बताया कि 12.40 करोड़ की लागत वाले विभिन्न विकास कार्यों के भूमिपूजन में अतिथिगणों के हाथों मुख्यिमंत्री अधोसंरचना चतुर्थ चरण भाग-1 अंर्तगत 13 सड़कों पर डामरीकरण कार्य, मुख्यमंत्री अधोसंरचना चतुर्थ चरण भाग-2 अंतर्गत 5 सड़कों का डामरीकरण कार्य, पेयजल योजना अंतर्गत शहर में पेयजल टंकियों का निर्माण व पाइन लाइन कार्य, वार्ड क्र. 16 में आरसीसी रोड निर्माण कार्य, वार्ड क्र. 7 में पैवर ब्लॉक निर्माण कार्य, वार्ड 12 में पैवर ब्लॉ क,
वार्ड 13 में सीसी ब्लाक निर्माण कार्य, वार्ड 17 में इंटरलॉक टाइल्स कार्य, वार्ड क्र. 25 में रैलिंग कार्य, वार्ड 27 में पैवर ब्लॉक, वार्ड क्र. 10 में किचन शेड निर्माण, वार्ड क्र. 36 में सीसी सिलकोट कार्य,
वार्ड क्र. 22 में तीन सीसी रोड निर्माण, वार्ड क्र. 25 में सीसी रोड निर्माण कार्य, वार्ड क्र. 34 में सुलभ शौचालय निर्माण कार्यों का भूमिपूजन तथा 1 करोड़ 5 लाख की लागत वाले लोकार्पण कार्यों में वार्ड क्र. 34 में सीसी रोड निर्माणकार्य, वार्ड क्र. 5 में सीसी रोड निर्माण कार्य, वार्ड क्र. 30 में सीसी रोड निर्माण कार्य, वार्ड क. 8 में सीसी रोड निर्माण कार्य, वार्ड क्र. 17 में सीसी रोड निर्माण कार्य व वार्ड क्र.1 में सीसी रोड निर्माण कार्य का लोकार्पण सम्पन्न होगा।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी वशिष्ट व नपा उपाध्यक्ष परमाल व लोक निर्माण सभापति मोटवानी ने समस्त सभापतिगण, पार्षदगण, पत्रकारगण व गणमान्य नागरिकों से कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने का अनुरोध किया है।