KHABAR:- जीरन पुलिस को मिली सफलता, एक मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार, 247 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा जप्त, पढ़े खबर

MP44 NEWS March 11, 2024, 12:51 pm Technology

अंकित जयसवाल, पुलिस अधीक्षक जिला नीमच, नवलसिंह सिसौदिया, अति० पुलिस अधीक्षक नीमच, अभिषेक रंजन, नगर पुलिस अधीक्षक नीमच के मार्गदर्शन एवं निरीक्षक मनोज सिंह जादौन थाना प्रभारी जीरन के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक नीमच द्वारा जारी दिशा निर्देशो के पालन में अवैध मादक पदार्थ तस्करो पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए जीरन पुलिस ने बडी मात्रा में मादक पदार्थ जप्त कर एक आरोपी गिरफ्‌तार करने में सफलता प्राप्त की। दिनांक 10.03.2024 को थाना जीरन पुलिस द्वारा मुखबीर सूचना पर कार्यवाही करते हुए महु नीमच रोड हर्कियाखाल पुलिस सहायता केन्द्र के सामने आम रोड पर नाकाबंदी कर ट्रक नम्बर आरजे 07 जीए 5718 से आरोपी सोहनराम पिता हेमाराम जाट उम्र 35 साल निवासी इराली का बास गांव साथीन थाना पिपाड सीटी जिला जोधपुर राजस्थान को गिरफ्‌तार कर उसके कब्जे से 13 प्लास्टिक के कट्टो में भरा 247 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा जप्त किया गया है। घटना के संबंध में एनडीपीएस एक्ट के आज्ञापक प्रावधानों का पालन करते हुए थाना जीरन पर अपराध कमांक 56/24 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है। गिरफ्तार आरोपी :- 1- सोहनराम पिता हेमाराम जाट उम्र 35 साल निवासी इराली का बास गांव साथीन थाना पिपाड सीटी जिला जोधपुर राजस्थान 13 प्लास्टिक के कट्टो में 247 किलोग्राम डोडाचुरा जप्ती :- ट्रक नम्बर आरजे 07 जीए 5718 , नगदी 15000/-रूपये, एक एण्ड्रोयड मोबाईल (कुल किमती 18,95,500/-रूपये) उक्त सराहनीय कार्य मे निरीक्षक मनोज सिंह जदौन थाना प्रभारी जीरन एवं थाना जीरन पुलिस टीम का सराहनीय व उल्लेखनिय योगदान रहा है ।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });