KHABAR:- दूधिया रोशनी से जगमगाते राजेंद्र प्रसाद स्टेडियम में आज उद्घाटन होगा अखिल भारतीय फुटबाल स्पर्धा का,मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के मुख्य आतिथ्य में नारी शक्ति द्वारा शुभारंभ किया जाएगा, पढ़े खबर

MP44NEWS March 12, 2024, 11:48 am Technology

नीमच 11 मार्च,लक्ष्य फाउंडेशन नीमच द्वारा नीमच के राजेंद्र प्रसाद स्टेडियम में आज मंगलवार12 मार्च को दूधिया रोशनी में अखिल भारतीय गोल्ड कप फुटबॉल स्पर्धा का उद्घाटन सांय 6बजे मध्य प्रदेश शासन के नगरीय प्रशासन एवं संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के आतिथ्य में नारीशक्ति के कर कमलो द्वारा किया जाएग। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि नगरीय प्रशासन एवं संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, नगर पालिका अध्यक्ष स्वाती गौरव चोपड़ा, समाजसेवी सुचित्रा दिलीप सिंह परिहार, नगर पालिका उपाध्यक्ष रंजना कुंवर करण सिंह परमाल, , डिप्टी कलेक्टर किरण आंजना ,एसडीएम ममता खेड़े ,समाजसेवी रजिया अहमद, डॉ माधुरी चौरसिया आदि नारी शक्ति के आतिथ्य में उनके कर कमलों द्वारा अखिल भारतीय फुटबाल स्पर्धा का उद्घाटन किया जाएगा। लक्ष्य फाउंडेशन के सदस्य आशीष अग्रवाल, सुमित पोरवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि स्पर्धा का प्रथम मैच सांय 6बजे हिमाचल इलेवन एवं इंदौर ऐकेडमी इंदौर के मध्य खेला जाएगा। दूसरा मैच रात 8बजे नीमच कैंट नीमच एवं कासा ऐकेडमी बड़वानी के मध्य खेला जाएगा। आयोजन सचिव धर्मेंद्र साहू ने बताया कि 17 वर्ष बाद नीमच की लाल माटी पर होने वाले इस अखिल भारतीय फुटबाल स्पर्धा में देश की जानी-मानी फुटबॉल टीम में एमआइजी बेंगलुरु सीआरपीएफ ,जालंधर शहर क्लब, कोलकाता, हिमाचल इलेवन, महाराज भोपाल, राजस्थान पुलिस जयपुर, ब्रह्मा देव रायपुर कासा ऐकैडमी बड़वानी, इंदौर ऐकैडमी इंदौर, नीमच कैंट तथा एंप्लॉयज यूनियन नीमच अपना खेल कौशल का प्रदर्शन करेगी।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });