नीमच 12 मार्च 2024, उपभोक्ताओं से अधिक राशि का विद्युत देयक वसूल नहीं किया जाए। वास्तविक खपत के अनुसार ही विद्युत देयक प्रदान कर भुगतान प्राप्त करें।
यह निर्देश कलेक्टर दिनेश जैन ने मंगलवार को कलेक्टोरेट में जनसुनवाई करते हुए चल्दू निवासी राजेन्द्र सिह के आवेदन पर कार्यवाही करते हुए म.प्र.प.क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षण यंत्री को दिए। कलेक्टर ने राजेन्द्र सिह को अधिक राशि का विद्युत बिल देने पर आवेदन का निराकरण करने के निर्देश भी संबंधित को दिए। जनसुनवाई में कलेक्टर दिनेश जैन एवं जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद ने कुल 87 आवेदकों की समस्याएं सुनकर उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
जनसुनवाई में कलेक्टर जैन ने नीमच तहसील के ग्राम धामनिया निवासी अमरनाथ, एवं समस्त कालबेलिया समाज की ओर से कालबेलिया समाज के शमशान के लिए भूमि आवंटन करने संबंधी आवेदन पर एसडीएम नीमच को परीक्षण कर, प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में कनावटी की बगदीबाई, परलाई के जाकिर, लसुडियाआंत्री के गणेश, कुकडेश्वर के श्यामलाल, उपरेड़ा के नन्दकिशोर, चंगेरा के धनसिह राजपूत, भाटखेडी बुजुर्ग के कारूलाल, हनुमंतिया के देवीलाल, कुकडेश्वर के राधेश्याम, अम्बेडकर कॉलोनी नीमच के विशाल, सरवानिया मसानी के नानालाल, आंत्रीबुजुर्ग के प्रभुलाल, परसराम, गजेन्द्र, गिरदौडा के सुनील जाटव, जुनासाथ मनासा की कौशल्याबाई, कुम्हारा गली नीमच के सलीम खान, उगरान के मोहनदास बैरागी, बघाना के परमेश्वर राठौर, छाछखेडी के प्रहलाद मीणा, जावद के इकबाल, छाछखेडी के कैलाशचंद्र, रूपारेल के भगत आदि ने भी जनसुनवाई में अपनी समस्याएं सुनाई।