KHABAR : कुकडेश्वर पुलिस को मिली सफलता, चोरी हुई मुर्ती को घटना के 2 दिन बाद मे थाना कुकडेश्वर पुलिस ने किया बरामद, पढ़े खबर

MP44 NEWS March 12, 2024, 7:39 pm Technology

पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया, एसडीओपी मनासा विमलेश ऊइके के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुकडेश्वर उप निरीक्षक जयदीप राठौर पुलिस टीम द्वारा ग्राम आमद जगंल से चोरी गई मुर्ती को किया गया बरामद। घटना का संक्षिप्त विवरण - दिनांक 10.03.2024 को फरियादी नैना उर्फ लक्ष्मण पिता दुर्गा बजारा निवासी आमद द्वारा रिपोर्ट किया कि दिनांक 09.03.2024 व 10.03.2024 कि दर्थ्यानी रात मे भदाना टामोटी रोड आमद तिराहा जगंल से अज्ञात व्यक्ति हनुमांनजी कि चार फिट उंची मुर्ती चोरी होने के रिपोर्ट कि गई थी जिसपर थाना कुकडेश्वर पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था। विवेचना के दोरान थाना कुकडेश्वर थाना मनासा एवं वन विभाग कि टीम द्वारा सयुक्त रुप से मुर्ती कि तलाश कि जाने पर मनासा कंजार्डा रोड के पास स्थित एक देव स्थान से उक्त चोरी गई हनुमानजी कि मुर्ती को बरामद करने मे सफलता प्राप्त हुई है प्रकरण में मूर्ति चोरी करने वाले गिरोह की तलाश जारी हे । सराहनीय कार्य - उप निरीक्षक जयदिप राठौर, सउनि. दिलीप कुमार कलमोदिया, प्रआर मनोज भाटी, प्रआर मनोज टांक, आर संजय कुमार, आर भूरसिंह, आर दिपक परमार, आर आर अनिल सिंह भाटी, आर. जितेन्द्र गुर्जर, आर 569 अंकित जोशी, आर. जीवन राम, आर सूनिल भूरिया, आर चालक राजेश तानान एवं थाना प्रभारी मनासा शिवकुमार यादव मय फोर्स एवं वन विभाग कि टीम की सराहनीय भूमिका रही।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });