KHABAR : ज्ञानोदय मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा अंचल को एक विशेष सौगात, पढ़े खबर

MP44NEWS March 14, 2024, 6:06 pm Technology

नीमच, गुरुवार को विश्व किडनी दिवस के अवसर पर ज्ञानोदय मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में स्टेट ऑफ़ द आर्ट डायलिसिस की 5 नई यूनिट स्थापित की गयी हैं, जिससे डायलिसिस सेवा में विस्तार हुआ और कुल 8 डायलिसिस यूनिट हॉस्पिटल में आज से उपलब्ध हैं। इसी के साथ डायलिसिस संबंधित मरीजों के लिए नि:शुल्क एंबुलेंस सेवा का भी प्रावधान रखा गया है जिससे मरीजों को घर से अस्पताल तक लाने ले जाने की नि:शुल्क सुविधा मिलेगी। ज्ञानोदय हॉस्पिटल के सीईओ श्री राकेश चौधरी ने बताया की निरंतर हॉस्पिटल में बढ़ते मरीजों की तादाद को देखते हुए और अंचल में इस यूनिट की कमी को देखते हुए इस यूनिट को विश्व किडनी दिवस पर स्थापित किया गया, इस डायलिसिस यूनिट पर भी आयुष्मान योजना लागू रहेगी अतः आयुष्मान योजना अंतर्गत आने वाले डायलिसिस मरीजों का डायलिसिस नि:शुल्क किया जाएगा। इस अवसर पर ज्ञानोदय मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल की डायलिसिस विभाग हेड डॉ. शुभांजलि सहित समस्त चिकित्सक तथा स्टॉफ उपस्थित थे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });