वर्तमान में मध्यप्रदेश शासन द्वारा अल्पकालीन खरीफ 2023 फसल ऋण की अंतिम तारीख(देय तारीख) 24 मार्च 2024 है किंतु किसानों की फसल खेतों में खड़ी है और कटाई का कार्य चल रहा है जिससे किसान अपनी उपज मंडी में अभी बेच नही सकते है
और अंतिम तारीख नजदीक है जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जनसिंह चौहान(शिवाजी) ने कलेक्टर दिनेश जैन के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी को पत्र प्रेषित कर किसानों की समस्या को देखते हुए अल्प कालीन खरीफ 2023 फसल ऋण अंतिम तारीख बढ़ाने का आग्रह किया है