नीमच,बहुजन समाज पार्टी जिला इकाई द्वारा भारत पिछड़ों में जागृति लाने वाले बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक काशीराम जी साहब का 90 वां दिवस 15 मार्च शुक्रवार दोपहर 3 बजे बहुजन समाज पार्टी के नया बाजार स्थित कृष्ण चंद्र नरेला के आवास भवन स्थानीय कार्यालय पर भीमाराव अंबेडकर जी एवं काशीराम जी के चित्र पर माल्यार्पण कर नीमच में मनाया गया । इस अवसर पर कार्यक्रम के अतिथि माधव सिंह सिसोदिया, डॉ डी आर करेशियाऔर उपस्थित अतिथियों ने भीमराव अंबेडकर के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला और उन्हें समाज में नई जागृति लाने के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान के लिए याद किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद जाटव ने की।कार्यक्रम में मंदसौर बसपा जिला अध्यक्ष राजकुमार सूर्यवंशी, पार्षद केसरबाई सिसोदिया शोभा बाई सिसोदिया ,माधव सिंह सिसोदिया, डॉक्टर डी आर करेशिया, कन्हैयालाल मेघवाल अचारी , जावद विधानसभा अध्यक्ष राहुल मेघवाल ,विधानसभा उपाध्यक्ष अर्जुन मेघवाल, सुवा खेड़ा, श्याम भगोरी, रामकरण ररोतिया चचोर, कुलदीप मेघवाल, मालखेड़ा, मांगीलाल सिसोदिया, पार्षद प्रतिनिधि छगन सिंह सिसोदिया, जगदीश लांछ आदि बसपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।