नीमच। बारिश के चलते शहर के अधिकतर सड़कें खराब होकर उनमें बड़े-बड़े गड्ढे पढ़ चुके हैं और आए दिन छोटी-मोटी दुर्घटनाएं होती रहती है।
वहीं त्योहार भी नजदीक होने के कारण शहर में वाहनों के आवागमन भी अधिक हो रहा है जिसको लेकर मुख्य नगरपालिका अधिकारी सीएमओ गरिमा पाटीदार के निर्देश पर नगरपालिका कर्मचारियों द्वारा शुक्रवार को फव्वारा चौक से विजय टॉकीज चौराहा के बीच टैगोर मार्ग पर स्थित गड्ढों को भरने एवं सड़क मरम्मत का कार्य प्रारंभ किया गया।
ज्ञात हो कि शहर से होकर गुजरने वाले महू नसीराबाद मार्ग पर भी बारिश के चलते बड़े-बड़े गड्ढे पढ़ चुके हैं और उपरोक्त मार्ग से आवागमन करने वाले वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जिसको लेकर भी पीडब्ल्यूडी ने पूर्व में मरम्मत कार्य प्रारंभ करने की बात कही थी परंतु अब तक उपरोक्त मार्ग पर मरम्मत का कार्य प्रारंभ तक नहीं हो पाया जिससे शहर में प्रवेश करने वाले वाहन चालकों एवं शहर से बाहर जाने वाले वाहन चालकों को धूल भरी सड़क व गड्ढे वाले मार्ग से गुजर ना पड़ रहा है।