KHABAR:- मनासा एस डी एम् ने किया औचक निरिक्षण, लसुड़िया आंतरी की सरकारी राशन की दुकान पायी अनियमितता दर्ज करवाई ऍफ़ आई आर, पढ़े खबर

MP44NEWS March 16, 2024, 11:49 am Technology

मनासा मनासा तहसील के ग्राम लसुड़िया आंतरी की सरकारी उचित मूल्य दुकान का औचक निरिक्षण करने पहुंचे मनासा एस डी एम् पवन बारिया ! निरिक्षण के दौरान जब दुकान पर गेंहू का स्टॉक चेक किया गया तो, करीब 1898 किलो गेंहू कम पाया गया, जिस पर एस डी एम् मनासा द्वारा माँ सरस्वती स्व. सहायता जिसके माध्यम से विक्रेता रानी बाई पति राधेश्याम प्रजापति जो की सरकारी राशन की दुकान का संचालन कर रही थी, के विरुद्ध तुरंत कड़ी कार्यवाही करते हुवे, उचित मूल्य दुकान को निलंबित किया गया, साथ ही आज दिनांक 15/3/2024 को जिला कलेक्टर नीमच के आदेश से थाना कुकड़ेश्वर में आवश्यक वस्तु अधिनियम 3/7 केतहत ऍफ़ आई आर दर्ज करवाई गयी !

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });