नीमच, 16 मार्च-ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल दिनांक 16-03-2024 शनिवार स्कूल के नन्हें
मुन्ने बच्चों के लिए फन और मस्ती से भरा दिन था। पूर्व प्राथमिक व प्राथमिक
कक्षाओं का शैक्षाणिक व पिकनिक भ्रमण शहर के पोस्ट ऑफिस में बच्चों ने पोस्ट
ऑफिस की कार्यप्रणाली को बारीकी से समझने का प्रयास किया जिसमें पोस्ट मास्टर
जी का पूर्ण सहयोग रहा । इसके उपरांत बच्चों को शहर में स्थित किलेश्वर मंदिर में
बने खूबसूरत पार्क में पिकनिक पर ले जाया गया। बच्चों का कौतूहल और उत्साह देखने
के काबिल था। कई बच्चे पहली बार ग्रुप में पिकनिक पर गए थे और सभी ने जम कर
मज़े किए। पहले बच्चों ने वहीं पर पूरे अनुशासन में लंच किया फिर बगीचे में लगे
विभिन्न झूलों का जम कर आनन्द लिया। इसके बाद हरी घास के लॉन पर फिजिकल
गेम दौड़ना, खो-खो, रेलगाड़ी खेले, सबने खूब मस्ती की। इस अनूठे आयोजन पर संस्था
की निदेशिका श्रीमती डॉ.गरिमा चौरसिया ने बताया कि मनोरंजन के साथ-साथ बच्चों को
आत्मनिर्भर बनने और आसपास के माहौल के साथ तालमेल बिठाने में ऐसी एक्टिविटी
मददगार होती हैं। इस अवसर प्राचार्य श्री सरिष जोस हर्ष व्यक्त करते हुए भविष्य में
भी ऐसी गतिविधियों को आयोजित करने की बात कही ।