नीमच 16 मार्च 2024, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश जैन व्दारा निर्वाचन कर्तव्यों के निर्वहन में घोर लापरवाही एवं वरिष्ठ के आदेशों की अवहेलना करने पर उपयंत्री नगर परिषद डिकेन प्रवीण मुजाल्दा एवं रतनगढ के रेंजर पीएल गेहलोत को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया है, कि क्यों न उनके विरूद्ध सेवा (आचरण) नियमावली, 1969 (यथा संशोधन दिनांक 31.08.2012) की धारा-3 क की उपधारा (6) के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावे ? इस संबंध में उक्त दोनो को अपना स्पष्टीकरण कारण बताओ सूचना-पत्र की प्राप्ति से 03 दिवस में समक्ष उपस्थित होकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। अनुपस्थिति अथवा स्पष्टीकरण प्रस्तुत न करने की दशा में उनके विरूद्ध एक पक्षीय योग्य वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।
उल्लेखनीय है, कि मुजाल्दा एवं पीएल गेहलोत को लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत फ्लाइंग स्कवाड (एफएस) दल में पुलिस थाना क्षेत्र सिंगोली एवं रतनगढ के लिए पदस्थ किया गया है। गठित दलों का प्रशिक्षण दिनांक 14 मार्च 2024 को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में उक्त दोनों बगैर सूचना अथवा सक्षम स्वीकृति के अनुपस्थित रहे। इसलिए जिला निर्वाचन अधिकारी व्दारा उक्त कारण बताओं नोटिस जारी किए गए है।