नीमच 16मार्च
राम नाम स्मरण मात्र से अंतरंग दोष नष्ट हो जाते हैं।राम नाम जपने से संसार के सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है। राम नाम का प्याला अमृत का प्याला होता है। राम नाम की भक्ति का रस जीवन में एक बार चढ़ता है जो जीवन के कल्याण के बाद ही उतारता है।उक्त उद्गार पंकज कृष्ण महाराज ने व्यक्त किये ।वे राधे राधे महिला मंडल यादेश्वर महादेव मंदिर धनेरिया रोड़ नीमच के तत्वावधान में आयोजित शिव पुराण कथा में बोल रहे थे । उन्होंने कहा कि मृत्यु जीवन का शाश्वत सत्य है एक पल का भी भरोसा नहीं है इसलिए सदैव पुण्य कर्म करते रहना चाहिए।
मन में सदैव सात्विक पवित्र भाव रखना चाहिए काम वासना से सदैव दूर रहना चाहिए यह विकार उत्पन्न करता है और जीवन को विनाश की ओर ले जाता है। जीवन में यदि हम झुकेंगे तो हमारी शान बनी रहेगी। अकडना तो मुर्दों की पहचान है।झुकता वही है जिसमें जान होती है।महिलाएं पति को परमेश्वर के समान आदर दे तो घर स्वर्ग बन सकता है।संसार का प्रथम प्रेम विवाह शिव पार्वती का हुआ था भगवान शंकर के विवाह में इंद्रदेव ,विष्णु, एरावत हाथी,अमंगल भी साथ गए थे। पार्वती के विवाह के पूर्व सप्त ऋषियों द्वारा माता पार्वती को भगवान शंकर की समस्त बुराइयों का वर्णन प्रस्तुत किया गया था। गृहस्थी में रहते हुए भी भगवान को प्राप्त किया जा सकता है लेकिन संसार की व्यर्थ चिताओं का त्याग करना होगा।
प्रभु की भक्ति ऐसी करनी चाहिए जो कभी जीवन में अलग नहीं हो जीवन में जुड़ जाए। मातृशक्ति नारी को मर्यादा और अनुशासन में ही जीवन जीना चाहिए यही उसका गहना होता है। । धर्म श्रद्धा और विश्वास का परिचायक होता है। महादेव की भक्ति करने से संसार के सभी सुख स्वत: ही मिल जाते हैं। महाराज ने शिव पुराण के मध्य तारकासुर वध, कन्यादान,
दक्ष प्रजापति, पार्वती जन्म, हिमगिरी मैंयना,16 कन्या ,धर्म , सती विवाह सहित विभिन्न प्रसंगों का वर्तमान परिपेक्ष में महत्व प्रतिपादित किया। शिव पुराण पोथी पूजन आरती में श्रद्धालु भक्त
सहित अनेक समाज जन उपस्थित थे।
...
शिव बारात में उमड़े श्रद्धालु.....
शिव पुराण के मध्य शिव बारात यादेश्वर महादेव से शिव पुराण भक्ति पंडाल पर पहुंची शिव बारात में भूत ,पिशाच उपस्थित थे। बारातियों का श्रद्धालु भक्तों द्वारा पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। भक्तों ने नृत्य किया। शिव बारात में शिव का अभिनय खुशी बेरवा, पार्वती प्राची यादव, भूत पिशाच दीप अहीर ,दिव्यांश सेनी, देव अहीर, प्रतीक सिंह खींची, राम अहीर ,हर्ष ,हेमंत यादव सहित अनेक बच्चे सहभागी बने।
....
गणपति जन्म आज,
शिवपुराण कथा में आज रविवार को पंकज कृष्ण महाराज द्वारा गणपति जन्म के प्रसंग पर विस्तार से प्रकाश डाला जाएगा।