KHABAR:- नशे को सौदागर ब्राउन शुगर व एमडी खरीदने-बेचने वालों को पुलिस ने पकड़ा, पढ़े खबर

MP44NEWS March 17, 2024, 11:51 am Technology

रतलाम पुलिस ने शहर के तीन पुलिस थाना क्षेत्रों से अवैध मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त 10 आरोपियों को पकड़ा है। यह आरोपी ब्राउन शुगर, एमडी और गांजा की तस्करी कर रहे थे। सभी गिरफ्तार आरोपी खुद पहले नशा करते है। फिर इन्हें बेचते थे। पकड़ाए गए आरोपियों में थाना अंतर्गत पहुंचाने वाले मादक पदार्थ के सरगना भी शामिल है जो कि मंदसौर जिले के दलौदा के है। पुलिस इन सबकी एक बड़ी चेन भी तलाश में जुटी है। रतलाम पुलिस ने आरोपी मोईन मंसूरी (26) पिता साबीर मंसूरी निवासी दलौदा जिला मंदसौर, महेंद्र (25) पिता दिनेश कुमार आर्य निवासी शांति कालोनी दलौदा जिला मंदसौर को 25 ग्राम एमडी के साथ पकड़ा है। एमडी की कीमत करीब 1 लाख रुपए है। इसके साथ ही एक एंड्रोयड मोबाइल एवं बाइक एमपी 14 जेडसी 5779 के साथ पकड़ा है।*

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });