22 साल पहले पोस्त दाना से भरे 35 बोरे चोरी चोरी मामले में निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। बदमाश अपनी पहचान बदलकर रतलाम व उज्जैन की तरफ रह रहा था।निम्बाहेड़ा सीमावर्ती मध्यप्रदेश में जावद गांव में किसी प्रोग्राम में आने की सूचना पर पुलिस ने दबोच लिया।
एएसआई सूरज कुमार ने बताया कि भादसोड़ा थाना क्षेत्र भादसोड़ा गांव में किसान के घर 22 साल पहले चोरी हुई थी। मई 2002 को आरोपी रमेश उर्फ बिट्टू सिंह पुत्र सेवा नायक पोस्त दाना से भरे 35 बोरे चोरी कर ले गया था।
घटना के बाद पीड़ित किसान ने आरोपी के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कराया था। आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहा था।
बदमाश अपना नाम व हुलिया बदलकर रतलाम व उज्जैन में रह रहा था। जो निम्बाहेड़ा सीमावर्ती मध्यप्रदेश में जावद गांव में किसी प्रोग्राम में शामिल होने आया था। सूचना पर टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।