KHABAR : बजरी माफियाओं पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, भीलवाड़ा से निंबाहेड़ा सप्लाई से पहले सात डंपरों और एक ट्रेलर को जब्त कर 7 लोगों को किया गिरफ्तार, पढ़े खबर

MP 44 NEWS October 15, 2022, 11:45 am Technology

बजरी माफियाओं पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। चित्तौड़गढ़ की गंगरार, चंदेरिया, बस्सी, विजयपुर और साड़ास थाने की पुलिस ने एक साथ मिलकर अवैध बजरी के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान सात डंपरों और एक ट्रेलर को जब्त कर 7 सात लोगों को गिरफ्तार किया गया। बजरी भीलवाड़ा से भरकर निम्बाहेड़ा की ओर लेकर जा रहे थे। चित्तौड़गढ़ एसपी राजन दुष्यन्त ने बताया कि जिले के पांच थाना पुलिस ने भीलवाड़ा-चित्तौड़गढ़ फोरलेन में बजरी माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की है। इस दौरान उन्होंने साथ डंपर और एक ट्रेलर जप्त किया है। मौके से सात आरोपियों भीलवाड़ा निवासी किशनलाल पुत्र प्रभुलाल अहीर, हमीरगढ़ निवासी कालूलाल पुत्र रामा गुर्जर, साड़ास निवासी अमरचंद पुत्र नानूराम अहीर, भीलवाड़ा निवासी मिश्रीलाल पुत्र काना गुर्जर, महेंद्र पुत्र श्योजीराम गुर्जर, साड़ास निवासी जगदीश पुत्र लक्ष्मण जाट, हमीरगढ़ निवासी शंकरलाल पुत्र रतनलाल प्रजापत को भी गिरफ्तार किया है। जबकि ट्रेलर चालक मौके से भाग निकला। भीलवाड़ा से निंबाहेड़ा सप्लाई करनी थी बजरी पूछताछ में पता चला कि सभी लोग भीलवाड़ा के कान्या खेड़ी से डंपर भरकर निंबाहेड़ा सप्लाई करने जा रहे थे। अवैध बजरी से भरे हुए डंपरों को पकड़ने की सूचना पर खनिज विभाग के कार्यदेशक जमनाशंकर और परिवहन विभाग से दयाशंकर मौके पर पहुंचे। कार्रवाई में गंगरार थाने से ASI धूड़ाराम मय जाब्ता, चंदेरिया थानाधिकारी कैलाशचंद्र मय जाब्ता, साड़ास थानाधिकारी सकाराम मय जाब्ता, बस्सी थानाधिकारी गणपत सिंह मय जाब्ता और विजयपुर थानाधिकारी भगवानलाल मय जाब्ता शामिल रहे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });