KHABAR:- करियर मार्गदर्शन एवं प्लेसमेंट में विशेष व्याख्यान का आयोजन, पढ़े खबर

MP44 NEWS March 18, 2024, 6:41 pm Technology

सीताराम जाजू शासकीय कन्या महाविद्यालय नीमच में करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ एवं प्लेसमेंट के अंतर्गत “एसबीआई लाइफ़ इंश्योरेंस में रोज़गार के अवसर” पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया ।महाविद्यालय की भूतपूर्व छात्रा कृतिका महेश्वरी ने महाविद्यालय की छात्राओं को एसबीआई लाइफ़ इंश्योरेंस में रोज़गार के विभिन्न अवसरों के बारे में जानकारी दी । लाइफ़ इंश्योरेंस करने के लिए आपका कम्यूनिकेशन स्किल,आत्मविश्वास के साथ साथ सामाजिक भी होना ज़रूरी है अपनी पह्चान स्वयं बनाएँ ।महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एन. के. डबकरा ने छात्राओं को संबोधन करते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति से अपनी बात मनवाने के लिए सामाजिक होना ज़रूरी है एवं क्षेत्रीय भाषा में बातचीत करके अपनी बात को सरल तरीक़े से समझा सकते हैं। रोज़गार के अवसर का फ़ायदा उठाकर छात्राएँ आत्मनिर्भर बन सकती है। कार्यक्रम का संचालन करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ की संयोजक डॉ. रश्मि हरित ने किया I व्याख्यान के दौरान करियर मार्गदर्शन एवं प्लेसमेंट की डॉ. रश्मि वर्मा मीनू पटेल एवं डॉ.शालिनी श्रीवास्तव के साथ महाविद्यालय की छात्राएँ उपस्थित रही।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });