नीमच 18 मार्च 2024, जिले में लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है। अत: जिला कलेक्टर कार्यालय नीमच सहित विभिन्न कार्यालयों में मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई आगामी आदेश तक स्थगित रहेगी। डिप्टी कलेक्टर किरण आंजना ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत आचार संहिता प्रभावशील रहने के दिनांक तक जनसुनवाई स्थगित रहेगी।