KHABAR:- साईं भजन संध्या मे कृपा पटेल के भजनों पर झूमे श्रद्धालु, अलौकिक सजा साईं दरबार, भक्तों ने लिया सुख समृद्धि का आशीर्वाद, पढ़े खबर

MP44NEWS March 20, 2024, 11:44 am Technology

गोमाबाई नेत्रालय के सामने साईं दूध पार्लर के पास16वीं साईं भजन संध्या का आयोजन रात्रि को आयोजित किया गया। भजन संध्या में साईं भजन जगत के प्रख्यात भजन गायक कलाकार कृपा पटेल, अशरफ भाई एंड पार्टी नीमच ,फारुख भाई, दीपक अरोड़ा , असलम भाई ,आमिर , अख्तर भाई आदि द्वारा साई भजनों की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर साईं बाबा का अलौकिक मंगल ज्योत का भव्य दरबार बाबा खाटू श्याम की तरह विशेष फूलों , हरसिंगार के सुनहरी पेड़ , सात रंगों की ध्वजा भगवा ध्वज तथा फुलो से सजाया वहीं दूसरी ओर रंग बिरंगी दूधिया रोशनी से भक्ति पांडाल आकर्षण का केंद्र रहाऔर यज्ञ में महामारी से बचाव के लिए वैदिक मंत्रोचार के साथआहुति देकर सुख-समृद्धि की प्रार्थना की गई। गूगल की महक से श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए और मन पवित्र होने का अनुभव किया। भक्ति पांडाल साईं की जय घोष से गूंज उठा। भजन संध्या का शुभारंभ दीपक अरोड़ा ने गणपति वंदना से किया । भजन गायिका कृपा पटेल ने गणपति मंत्र के साथ भजन संध्या का शंखनाद किया। इस अवसर पर कृपा पटेल ने मेरे सिर पर रख दो बाबा अब तेरे ये दोनो हाथ ...सीरडी वाले सांई.. दिवाना तेरा आया है ...सारे जहां के मालिक...तुम एक कदम चलो...,साईं राम सांई राम बाबा तेरी भक्ति का हुआ यह असर है जिधर देखते हैं तो आता नजर है...आएंगे मेरे साईं तू दिल से बुला कर देख... खाटू रा मंदिर में उड़े रे गुलाल छायो रंग केसरियो ....आदि भजन प्रस्तुत किए तो श्रद्धालु झूम उठे , मेरे बाबा आए हैं ...भजन फारुख भाई बाबला ने ओम साईं राम मेरे शिरडी वाले साईं राम जग में तेरा डंका बाजे साईं का दरबार साईं सजाते हैं... सारी दुनिया में हम दोनों का अंदाज निराला है.. दीपक अरोड़ा ने एक दूसरे से करते हैं प्यार हम.. ... अशरफ भाई ने शिर्डी में दीवाना हो गया... आदि भजन प्रस्तुत किये तो श्रद्धालु झूम उठे । साईं का अभिषेक पूजा अर्चना पंडित राम अवतार शर्मा द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ करवाई गई।भजन संध्या का संचालन दीपक अरोड़ा ने किया तथा आभार मनोज सिंहल ने माना ।आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });