KHABAR:- अवैध खनन व तालाब पर अतिक्रमण को लेकर ग्राम भरभडिया निवासीयो ने जताया विरोध, तालाब को अतिक्रमण से मुक्त कराने की मांग, पढ़े खबर

MP44NEWS March 20, 2024, 1:04 pm Technology

ग्राम भरभडिया के तालाब पर अतिक्रमण करने के सम्बध में। सेवा से प्रार्थीगण ग्गाम भरभडिया के निवासीयो द्वारा लेखी शिकायत प्रस्तुत कर निवेदन है कि- 01- यह कि ग्राम भरभडिया मे कई वर्षो पुराना एक तालाब है जिसमे गांव के ही मवेशी और आवारा मवेशी पानी पीकर अपना गुजर बसर करते है तथा मजदुरो तथा गांव मे क्रियाकर्म के बाद लोगो द्वारा उसी तालाब का उपयोग किया जाता है। 02- यह कि ग्राम भरभडिया निवासी रघुवीर पिता बंशीलाल पाटीदार जो लम्बे समय से उक्त तालाब पर अतिक्रमण कर वहा दीवाल बना दी है तथा उक्त तालाब से मिटटी निकालकर अवैध खनन किया गया है तथा उक्त तालाब से मिटटी बिना किसी अनुमति व पंचायत की अनुमति के बिना खनन किया गया है। उक्त मिटटी को बाडे के अंदर व कच्चा रास्ता बनाने में किया है। उक्त अतिक्रमणकर्ता द्वारा तालाब के अन्दर ही बहुत बडा खडडा कर दिया है जिसमे पानी भर गया है तथा भविष्य मे कोई भी अनहोनी घटना कारित हो सकती है क्योकि तालाब में गहराई काफी बढ गयी है। गांव के लोगो द्वारा तालाब के अतिक्रमण को मुक्त करने को कहा गया लेकिन वह ताकत व पैसो के बल पर जबरन उक्त तालाब पर दीवाल बनाकर अतिक्रमण कर रहा है। अतएव आवेदन पेश कर निवेदन है कि ग्नम की आम जनता के हितो को देखते हुए तथा गरीबो के लिये उक्त तालाब से अतिक्रमण हटाने की तुरन्त कार्यवाही करने की कृपा करे। यदि नही रोका गया तो उक्त तालाब पर अन्य व्यक्तियो द्वारा अतिक्रमण किया जावेगा और धीरे धीरे तालाब ही मुल स्वरूप को खो देगा और तालाब दृश्यहीन हो जावेगा। और अतिक्रमणकर्ता के विरूद्ध उचित कार्यवाही करने की कृपा करे। जिससे भविष्य मे ग्गाम के किसी भी व्यक्ति द्वारा तालाब पर कोई अतिक्रमण नही करे। यही निवेदन है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });