निंबाहेड़ा कोतवाली थाना क्षेत्र के केली गांव में एनडीपीएस एक्ट के मामले में फरार आरोपियों को पकड़ने आए नीमच के नारकोटिक्स दल पर हमला कर फरार हुए आरोपी हरिओम पाटीदार को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि सी.बी.एन. नीमच ने 24 क्विंटल 8 किलो अवैध अफीम डोडा चूरा जब्ती के मामले में आरोपी केली निवासी कैलाश पुत्र राधेश्याम पाटीदार और हरिओम पुत्र कैलाश पाटीदार की तलाश के लिए आरोपियों के रिहायशी मकान की घेराबंदी कर कैलाश पाटीदार को पकड़ा था।
जिसको गाडी में बिठाकर ले जाने लगे तो भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों ने टीम के साथ छीना झपटी की और कैलाश पाटीदार को जबरन छुड़वाकर भगा दिया। मामले के बाद निंबाहेड़ा कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान जगदीश शर्मा को गिरफ्तार किया और वांछित आरोपी हरिओम पाटीदार और कैलाश पाटीदार को फरार घोषित किया गया।
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए बनाई गई टीम ने मंगलवार को केली थाना कोतवाली निंबाहेड़ा निवासी हरिओम (26) पुत्र केलाश पाटीदार को उसी के मकान से दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया।