नीमच। ग्राम सावन में विधायक दिलीप परिहार ने किया शमशान घाट में भोलेनाथ की मूर्ति का लोकार्पण ओर सीसी रोड का भूमि पूजन
आज ग्राम सावन में माननीय विधायक महोदय दिलीप सिंह परिहार ने किया 4 लाख की लागत से बनने वाले सीसी रोड का लोकार्पण ओर गांव के शमशान में स्थित भोले नाथ की बड़ी प्रतिमा का लोकार्पण किया।
इस दौरान सरपंच जितेन्द्र माली, उपसरपंच प्रहलाद चौधरी, राजमल शर्मा, कुशल पाटीदार, मोहन लाल सूरजमल माली, गोरधन लाल पाटीदार, रामलाल प्रजापति, हरिवल्लभ शर्मा, भरत फौजी, शेर मोहम्मद, गोविंद पाटीदार, गोपी चंपालाल, आकोदिया कंवरलाल गुर्जर, सुखलाल गुर्जर, शमशान समिति अध्यक्ष बलवंत कुमार जैन, रमेश अंजाना, बाबूलाल चौधरी, कचरूलाल बावरी, मोहन लाल गुर्जर, गोपाल राठौड आदि ग्रामीणजन उपस्थित थे