KHABAR : अब हिंदी में होगी एमबीबीएस की पढ़ाई, उत्सव का आगाज, 'हिन्दी में ज्ञान के प्रकाश' पर कार्यक्रम आयोजित, विधायक ने की शिरकत दी बधाई, पढ़े खबर

MP 44 NEWS October 15, 2022, 3:44 pm Technology

नीमच । प्रदेश में मेडिकल की पढाई 16 अक्टूकबर से हिन्दी में शुरू की जा रही है. इसके चलते प्रदेश भर मे 'हिन्दी में ज्ञान के प्रकाश' का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, इसी कड़ी में जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान में हिन्दी में मेडिकल की पढाई के संबंध में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस मौके पर नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार, एस डी एम ममता खेड़े सहित संस्थान के अधिकारी कर्मचारीयों की मौजदूगी में हिन्दी में मेडिकल की पढाई के साथ ही हिंदी के महत्व के बारे में मौजूद विद्यार्थियों को बताया गया. गौरतलब है कि हिंदी में एमबीबीएस की पढ़ाई की सौगात का उत्सव मनाया जा रहा है. ऐसे में शनिवार को नीमच जिले में शिक्षण संस्थाओं में हिन्दी पर आधारित कार्यक्रम के साथ ही हिन्दी प्रेमी सम्मेलन और एक दीप हिन्दी के नाम जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इधर जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जहा विद्यार्थियों में इसे लेकर उत्साही नज़र आया, वहीं शिक्षकों ने इस पर खुशी जाहिर करते हुए इसे ऐतिहासिक निर्णय बताया. मामले में विधायक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि निज भाषा की उन्नती से समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ती को फायदा पहुंचेगा, हमारे प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री गृहमंत्री एवं शिक्षा मंत्री इसके लिए साधुवाद के पात्र हैं । मैं देश के गृहमंत्री से यह मांग करूंगा कि, मेडिकल कालेज की भांति हाई कोर्ट व सुप्रीम कोर्ट में बड़े वकीलों के द्वारा की जाने वाली बहस, लेखन ओर निर्णयों को भी हिंदी माध्यम से किया जाना चाहिए। वहीं इस मौके पर उन्होंने सभी को बधाई और शुभकामनाये दी.इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा जिला पंचायत सीईओ गुरु प्रसाद, एसडीएम ममता खेड़े, जिला शिक्षा अधिकारी सीके शर्मा साहित्यकार प्रमोद रामावत सहित शिक्षक एवं छात्राये उपस्थित रही ।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });