KHABAR:- मंदसौर पुलिस थाना कोतवाली को मिली सफलता, अपहरण एवं बलात्कार के आरोपी को पकड़कर अपहर्ता को बरामद किया, पढ़े खबर

MP44 NEWS March 21, 2024, 3:34 pm Technology

कार्य का विवरण पुलिस अधीक्षक मंदसौर अनुराग सुजानिया द्वारा इस आशय के निर्देश इकाई के समस्त थाना प्रभारीयों को दिए गए हैं कि महिला संबंधी कोई भी प्रकरण थाने पर दर्ज होने पर उसे गंभीरता पूर्वक लिया जाकर तत्काल प्रकरण में नियमानुसार कार्यवाही की जाए इस तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मंदसौर अनुराग सुजानिया के मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसौर गौतम सोलंकी व नगर पुलिस अधीक्षक मंदसौर सतनाम सिंह के निर्देशन में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा बलात्कार एवं अपहरण के आरोपी को उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से पकड़ने में सफलता प्राप्त की है व पीड़िता का पता लगाकर उसके परिवारजनों के सुपुर्द करने में सफलता प्राप्त की है। घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 10-03-24 को पीड़िता के गुम होने की रिपोर्ट पीड़िता के परिजनों द्वारा थाना कोतवाली पर लेख कराई थी जिस पर पीड़िता की पतारसी हेतु लगातार पुलिस टीम जिला मंदसौर एवं महाराष्ट्र राज्य में भेजी गई थी। पश्चात पीड़िता एवं आरोपी के संबंध में तकनीकी जानकारी मिलने पर की यह लोग उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में है जो कि मंदसौर से करीब 1000 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है वहां पर हो सकते हैं। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम भेजी जाकर प्रकरण में पीड़िता को दस्तयाब किया जाकर संदेह ही को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया । पश्चात पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी फिरोज उर्फ अजय पिता रईस खान निवासी उल्लास नगर महाराष्ट्र के विरुद्ध बलात्कार अपहरण एवं धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम से संबंधित सुसंगत धाराओं के तहत अपराध क्रमांक 151/24 धारा 365,366,376,376(2)(N), 342,212,506,34 भादवि एवं 3/5 मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 पंजीबद्ध किया जाकर प्रकरण में आरोपी की सहयोगिया आरोपी की बहन सोफिया को भी आरोपी बनाया गया है। उक्त प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गिर आरोपी के नाम- 01. फिरोज उर्फ अजय पिता रईस खान उम 26 साल निवासी उल्लास नगर जिला थाणे महाराष्ट्र पुलिस टीमः- उक्त कार्यवाही में निरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ थाना प्रभारी कोतवाली, उनि रितेश नागर, उनि शैलेन्द्र सिंह कनेश, उप निरीक्षक विनय बुंदेला, उपनिरीक्षक उमा दोहरे, सउनि कांता भाभर, प्रआर 365 महिपाल सिंह, प्रआर 639 आशिष बैरागी सायबर सेल, प्रधान आरक्षक 173 हरीश यादव, आर. मनीश बघेल सायबर सेल की सराहनीय भूमिका रही। जिन्हें वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });