नीमच, कलेक्टर दिनेश जैन ने गुरूवार को जिला अस्पताल नीमच में मानव सेवा समिति द्वारा संचालित डायलिसिस केन्द्र का निरीक्षण कर, मरीजों एवं उनके परिजनों से चर्चा कर, उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। कलेक्टर जैन ने डायलिसिस केन्द्र के विस्तार के लिए सेन्टर के पीछे स्थित शेड का उपयोग करने, पुराने बंद पडे जनरेटर सेट, डायलिसिस सेन्टर को उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान 12 मरीजों द्वारा डायलिसिस सुविधा का लाभ लिया जाना पाया गया। कलेक्टर जैन ने कहा, कि मरीजों की संख्या के देखते हुए, डायलिसिस मशीनों की संख्या बढाई जावेगी, और भवन का विस्तार भी किया जायेगा। अस्पताल परिसर में सडक निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग को राशि उपलब्ध कराई गई। सडक निर्माण कार्य किया जायेगा। कलेक्टर दिनेश जैन ने गुरूवार को जिला अस्पताल नीमच में टी.बी.जॉच के लिए प्रस्तावित एकल खिडकी 100 एवं सीबी नॉट जॉच मशीन कक्ष का निरीक्षण कर, टी.बी.मरीजों की जॉच की व्यवस्था का जायजा लिया, ओर अधिकारियों को निर्देश दिए, कि वे टी.बी.की जॉच की संख्या बढाएं। जिन गॉवों, कलस्टर में टीबी मरीज पॉजीटीव पाये गये है, उन गॉवों, क्षेत्रों मे संघन जॉच करवाये। कलेक्टर ने सीवीनॉट मशीन के अवलोकन, के दौरान प्रतिदिन मरीजों की स्क्रीनिगं की संख्या मरीजों की जॉच की संख्या, और प्रतिदिन कुल जॉच में पॉजीटिव पाये जाने वाले मरीजों की संख्या, मरीजों को भुगतान की जाने वाली प्रोत्साहन राशि, दवाईयों का वितरण आदि की जानकारी ली। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ.महेन्द्र पाटील, डॉ.मनीष यादव, डॉ.संगीता भारती, मानव सेवा समिति के कृष्ण कुमार गोयल, शरद गगरानी, सुदेश किलेवाला, ओम अग्रवाल, पुरूषोत्तम गुप्ता, एवं सुनील रस्तोगी भी उपस्थित थे। सुनील रस्तोगी ने डायलिसिस केन्द्र में उपलब्ध सुविधाओं, मरीजों को उपलब्ध करवाई जा रही सेवाओं की जानकारी दी।