KHABAR : कलेक्‍टर जैन ने किया रेडक्रॉस द्वारा संचालित फिजियोंथेरेपी सेन्‍टर संस्‍थाओं का निरीक्षण, पढ़े खबर

MP44NEWS March 21, 2024, 5:54 pm Technology

नीमच, कलेक्‍टर दिनेश जैन ने गुरूवार को रेडक्रॉस नीमच द्वारा संचालित वृद्धा आश्रम, मूक बधिर विद्यालय, फिजियोंथेरेपी सेन्‍टर, जिला दिव्‍यांग पुर्नवास केन्‍द्र नीमच का निरीक्षण कर उपलब्‍ध सुविधाओं की जानकारी ली। इस मौके पर जिला पंचायत मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी गुरूप्रसाद, डिप्‍टी कलेक्‍टर किरण आंजना, मयूरी एवं अन्‍य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। कलेक्‍टर जैन ने रेडक्रॉस द्वारा संचालित फिजियोंथेरेपी सेन्‍टर के निरीक्षण के दौरान सेन्‍टर में आने वाले सदस्‍यों की संख्‍या उपलब्‍ध सुविधा, पदस्‍थ स्‍टाफ, आदि की जानकारी ली और फिजियों थेरेपी सेन्‍टर में फिजियोंथेरेपि‍स्ट की व्‍यवस्‍था करने के निर्देश दिए। उन्‍होने रेडक्रॉस वृद्धा आश्रम का निरीक्षण,एवं चर्चा कर, वृद्धजनों से चर्चा की। कलेक्‍टर जैन ने वृद्धा आश्रम मे निवासरत वृद्धजनों के मनोंरजन एवं परिजनों, और रिश्‍तेदारों से चर्चा की व्‍यवस्‍था करने के निर्देश भी दिए। उन्‍होने दिव्‍यांग पुर्नवास केन्‍द्र के स्‍टाफ के लंबित वेतन का भुगतान करवाने एवं अशंकालिक आउटसोर्स से भृत्‍य की सेवाएं उपलब्‍ध करवाने के निर्देश भी दिए। कलेक्‍टर जैन ने विद्यालय के बच्‍चों को स्‍वरोजगार से जौडने के लिए विशेष प्रयास करने और ऑनलाईन अध्‍ययापन कक्षाओं का प्रभावी ढंग से संचालन करवाने के निर्देश भी दिए। कलेक्‍टर जैन ने दिव्‍यांगों के प्रमाण पत्र बनाने की व्‍यवस्‍था, यूडी आईडी कार्ड बनाने की प्रगति की जानकारी ली। अवगत कराया गया, कि अब तक 8579 दिव्‍यांगजनों के यूडीआईडी कार्ड बनाये गये है। स्‍पर्श पोर्टल पर अब तक 790 दिव्‍यांगों के नाम दर्ज है। उन्‍होने निर्देश दिए, कि दिव्‍यांगजनों का सर्वेकर, दिव्‍यांगजनों की सूची तैयार की जाये,कि किन दिव्‍यांजनों को कोनसी सामग्री आवश्‍यकता है। कलेक्‍टर ने जिला दिव्‍यांग एवं पुर्नवास केन्‍द्र भवन निर्माण के लिए प्रस्‍ताव तैयार करवाकर, भिजवाने के निर्देश भी दिए।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });